देवरिया: जिले से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. तरकुलवा बाजार में दर्द से तड़प रही एक गर्भवती महिला की पुलिस ने मदद की है. महिला को बाजार में तड़पता हुआ देखने के बाद भी कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, लेकिन पुलिस ने महिला को हर तरह से मदद पहुंचाई. तरकुलवा के प्रभारी निरीक्षक ने सरकारी वाहन से महिला को अस्पताल भेजा. जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. पुलिसकर्मियों की मदद से खुश होकर महिला ने कहा कि वो अपने बेटे को पुलिसवाला बनाएगी.
यह भी पढ़ें: देवरिया में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी, भटक रहे लाभार्थी
लोग नहीं कर रहे थे मदद
तरकुलवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. बाजार में प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे. कस्बे से कुछ ही दूरी पर नरहरपट्टी गांव की गर्भवती मीरा देवी अपने पति भोला कुशवाहा के साथ बाजार आई थी. बाजार में उसको अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. दर्द तेज होने के कारण वह बाजार में ही चिल्लाने लगी. वहां मौजूद लोग तमाशबीन होकर महिला को देखते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. भीड़ होने के कारण कोई अपना वाहन देने के लिए भी तैयार नहीं था.
पुलिस के काम से खुश हुई महिला
तभी तरकुलवा इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा अपने वाहन से मौके पर पहुंचे. इंसानियत दिखाते हुए उन्होंने महिला को करीब एक किमी दूर सीएचसी पर पहुंचाया. जहां माहिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसूता ने पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कही कि जन्म लेने वला बेटा जब बड़ा होगा तो वो उसे पुलिसवाला बनाएगी. ताकि वो भी ऐसे ही लोगों की मदद करता रहे. एसपी डॉ. मिश्र ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तरकुलवा पुलिस का कार्य काफी सराहनीय है.