देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है. इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये नजर आ रहे हैं. जनता बिना मास्क लगाए बाइक से सड़को पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं जनपद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 100 से अधिक दो पहिया वाहनों का चालान काटी है.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस आ रही सख्ती से पेश
जिले में गुरुवार को पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आई. पुलिस बेवजह घरों से बाहर बाइकों से निकलने वालों का चालान काट रही है. इसके साथ ही पुलिस कई गाड़ियों को सीज भी कर दी. शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर बैरिगेटिंग कर दिया गया है.
बिहार से सटे सभी बॉडरों को सील किया जा रहा है. वहीं बिहार से सटे मेहरौना बॉडर को पूरी तरह से सील कर पुलिस सघनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही बॉडर पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति बिहार बॉडर से यूपी में प्रवेश न कर सकें.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील कर रही है कि, बिना काम के घरों से बाहर न निकले.
-श्रीपति मिश्र, पुलिस अधीक्षक