देवरिया: बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सन्देह के तौर पर युवक का सैम्पल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. युवक की मौत के बाद पूरे आइसोलेशन वार्ड को सैनेटाइज किया गया.
मामवा देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र का है. 18 वर्षीय युवक को शुक्रवार सुबह बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में परिजनों ने भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सन्देहात्मक स्थिति देखते हुए युवक का सैम्पल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज युवक का इलाज शुरू किया.
तीन बजे शाम को युवक की आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सीएमओ और सीएमएस युवक की मौत का कारण पता लगाने में जुट गए. अस्पताल परिसर ने पूरे आइसोलेशन वार्ड को सैनेटाइज कराया.