नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिग किशोरी को देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के देवरियाकी रहने वाली नाबालिग को दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर आरोपी दंपति उसे नोएडा लेकर आए, जहां उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. दिन-रात नोएडा स्थित घर में उसका शारीरिक शोषण होता रहा, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई.
दरअसल पीड़ित 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली है. पीड़िता के माता-पिता का देहांत हो चुका है, जिसकी वजह से वह अपने मामा के यहां रहती है. उसके पड़ोस में वर्षा नाम की महिला का मायका है, जो अपने पति संतोष के साथ नोएडा में रहती है. कुछ माह पहले महिला देवरिया स्थित मायके गई थी, जहां पड़ोस में रहने वाली किशोरी उसकी मुलाकात हुई. महिला ने किशोरी से कहा कि वह उसके साथ चलेगी तो उसको अच्छी नौकरी दिलवा देगी. महिला के झांसे में फंसकर किशोरी नोएडा चली गई.
पहले कराया घर का काम, फिर देह व्यापार में धकेला
नाबालिग किशोरी के नोएडा आने पर आरोपी दंपति ने पहले उसे अपने घर के घरेलू काम-काज में लगाया और कहा कि इसके एवज में चार हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन पीड़िता को एक रुपये भी नहीं दिए. कुछ माह बीत जाने के बाद वह लोग किशोरी को नींद की दवा देने लगे और नशे की हालत में उसका शारीरिक शोषण करवाने लगे और आए दिन उसके साथ यह काम करने लगे.
अक्सर घर में होने लगा दुष्कर्म
आरोपी दंपति ने किशोरी को घर में बंधक बनाकर उससे देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया. घर पर आने वाले ग्राहकों से रुपये लेकर वह किशोरी को उनके सामने कर देते थे. कई माह तक किशोरी का शारीरिक शोषण होता रहा, लेकिन बीते बुधवार जब पीड़िता को मौका मिला तो वह घर से भाग निकली. किशोरी किसी तरह मेट्रो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसने एक शख्स से मदद मांगी. शख्स ने इसकी जानकारी महिला आयोग पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किशोरी का मेडिकल कराया तो पता चला कि वह गर्भवती है. फिलहाल उसे निर्मल छाया की संस्था में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्जकर नोएडा पुलिस को जानकारी दे दी है.