देवरिया: यूपी के पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद अपने रुद्रपुर स्थिति लक्ष्मीपुर घर के बाथरूम में नहाते वक्त पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गए. मंत्री के कूल्हे और पैर में चोट आई है, जिसका इलाज बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में चल रहा है. पशुधन मंत्री के गिरने की खबर मिलते ही उनसे मिलने बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी और राज्य सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी अस्पताल पहुंचे.
मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर घर के बाथरूम में नहा रहे थे. अचानक उनका पैर फिसल गया और राज्य मंत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उनके कूल्हे और पैर में चोट आई है. मंत्री के परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. छोटेलाल ने बताया कि मंत्री जी बाथरूम गए इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उनके कूल्हे और पैर में चोटे आई. हालांकि उनका इलाज किया जा रहा है.