देवरिया: पुलवामा के आतंकी हमले में यूपी देवरिया के भटनी के सीआरपीएफ जवान विजय मौर्या शहीद हो गए थे. वहीं पुलवामा आतंकी हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी ने प्रधानमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पहले होनी चाहिए थी.
- भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान विजय मौर्या जम्मू के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
- पुलवामा आतंकी हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर शहीद विजय मौर्या की पत्नी विजय ने प्रधानमंत्री को बधाई दी.
- उन्हें यह खबर जानकर खुशी हुई कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया.
- उनका कहना है कि यह कार्रवाई पहले होनी चाहिए थी.
- उन्होंने सरकार से मांग की कि उसको मौत की सजा होनी चाहिए.
शहीद विजय मौर्या के साले वाल्मीकि मौर्या का कहना था कि यह कार्रवाई थोड़ा देरी से हुई, लेकिन अच्छी बात है. यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था. हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं.