ETV Bharat / state

देवरिया से मेरा अटूट लगाव, करूंगा हर सहयोगः कलराज मिश्र - 32 परियोजनाओं का लोकार्पण देवरिया

राजस्थान के राज्यपाल एवं पूर्व सदर सांसद कलराज मिश्र ने अपने कार्यावधि की 240.1 लाख रुपये से पूर्ण हुई 32 परियोजनाओं का लोकार्पण वर्चुअली किया.

32 कार्य परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण
32 कार्य परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 8:37 PM IST

देवरिया: राजस्थान के राज्यपाल एवं पूर्व सदर सांसद कलराज मिश्र ने अपनी कार्यावधि की 240.1 लाख रुपये से पूर्ण हुई 32 परियोजनाओं का लोकार्पण वर्चुअली किया. इसमें जनपद की 149.472 लाख रुपये की 21 परियोजनाएं और जनपद कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र और तमकुही विधानसभा क्षेत्र कीं 11 परियोजनाएं शामिल हैं.

'देवरिया का संपूर्ण विकास करने की जरूरत'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि देवरिया से मेरा अटूट लगाव है. जनपद के संपूर्ण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. वर्तमान सांसद सदर डॉ. रमापति राम त्रिपाठी भी जिले का विकास करा रहे हैं. देवरिया के विकास के लिए मैं पर स्तर सहायता करने के लिए तत्पर रहूंगा. उन्होंने जनपद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से लेकर अन्य क्षेत्रों में हुए विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देवरिया देव और वीर भूमि है. इसका ऐसा विकास हो कि यह जनपद हिन्दुस्तान ही नहीं दुनिया के लिए आर्कषण का केन्द्र बने.

'विकास के लिए किए प्रयास'
सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल ने देवरिया के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है. उसका अनुकरण करते हुए जनपद के विकास के लिए मैं भी प्रयासरत रहूंगा. इसके लिये महामहिम का सहयोग और मार्गदर्शन लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अमित किशोर ने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक के सासंद निधि के स्वीकृत और पूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. इसके पूर्व उन्होंने महामहिम का स्वागत किया. जिलाधिकारी ने देवरिया संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित फाजिलनगर और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत और लोकार्पित कार्य परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

सासंद निधि से पूर्ण हुए कार्य

फाजिल नगर विधानसभा क्षेत्र की 3 परियोजना एवं तमकुही विधानसभा क्षेत्र की 8 परियोजना सहित कुल 11 कार्य परियोजनाएं जनपद कुशीनगर की सांसद निधि से पूर्ण हुई हैं. एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता आरइएस टीएन राय, डीआइओ एनआइसी कृष्णानंद यादव, अम्बिकेश पाण्डेय, प्रवीर निखर सहित अन्य संसंबधित अधिकारी उपस्थित रहें।

देवरिया: राजस्थान के राज्यपाल एवं पूर्व सदर सांसद कलराज मिश्र ने अपनी कार्यावधि की 240.1 लाख रुपये से पूर्ण हुई 32 परियोजनाओं का लोकार्पण वर्चुअली किया. इसमें जनपद की 149.472 लाख रुपये की 21 परियोजनाएं और जनपद कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र और तमकुही विधानसभा क्षेत्र कीं 11 परियोजनाएं शामिल हैं.

'देवरिया का संपूर्ण विकास करने की जरूरत'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि देवरिया से मेरा अटूट लगाव है. जनपद के संपूर्ण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. वर्तमान सांसद सदर डॉ. रमापति राम त्रिपाठी भी जिले का विकास करा रहे हैं. देवरिया के विकास के लिए मैं पर स्तर सहायता करने के लिए तत्पर रहूंगा. उन्होंने जनपद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से लेकर अन्य क्षेत्रों में हुए विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देवरिया देव और वीर भूमि है. इसका ऐसा विकास हो कि यह जनपद हिन्दुस्तान ही नहीं दुनिया के लिए आर्कषण का केन्द्र बने.

'विकास के लिए किए प्रयास'
सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल ने देवरिया के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है. उसका अनुकरण करते हुए जनपद के विकास के लिए मैं भी प्रयासरत रहूंगा. इसके लिये महामहिम का सहयोग और मार्गदर्शन लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अमित किशोर ने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक के सासंद निधि के स्वीकृत और पूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. इसके पूर्व उन्होंने महामहिम का स्वागत किया. जिलाधिकारी ने देवरिया संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित फाजिलनगर और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत और लोकार्पित कार्य परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

सासंद निधि से पूर्ण हुए कार्य

फाजिल नगर विधानसभा क्षेत्र की 3 परियोजना एवं तमकुही विधानसभा क्षेत्र की 8 परियोजना सहित कुल 11 कार्य परियोजनाएं जनपद कुशीनगर की सांसद निधि से पूर्ण हुई हैं. एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता आरइएस टीएन राय, डीआइओ एनआइसी कृष्णानंद यादव, अम्बिकेश पाण्डेय, प्रवीर निखर सहित अन्य संसंबधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Last Updated : Jan 15, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.