देवरियाः जिले में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले की जांच शुरू हो गई है. गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा फहराने के बाद छोड़ दिया गया था और शाम को उतारा नहीं गया था. दूसरे दिन गांव वालों ने एसडीएम से शिकायत की थी. अब सलेमपुर एसडीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच बैठा दी है. बीईओ ने प्रधानध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. इसको लेकर जिम्मेदारों की बेचैनी बढ़ गई है.
ये था मामला
जिले के सलेमपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीटाभरौली में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा फहराया गया. शिक्षकों की लापरवाही के कारण दूसरे दिन भी तिरंगा स्कूल पर लहराता रहा. गांव के अरुण सिंह ने सलेमपुर एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल को वाट्सएप पर लहराते हुए तिरंगा का फोटो खींचकर शिकायत की. एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीईओ बीरबलराम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं, गांव वाले राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रधानध्यापक का तर्क है कि शिक्षामित्र से तिरंगा उतारने की बात कह चले गए, लेकिन शिक्षामित्र ने तिरंगा नहीं उतारा. बीईओ बीरबल राम ने बताया कि तिरंगे का अपमान हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. प्रधानध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.