देवरिया: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार काफी गम्भीर है. वहीं कोरोना से बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है, जिससे इस महामारी को बढ़ने से रोका जाये. वहीं भटनी ब्लाक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इस महामारी से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है.
हमारे यहां 20 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बना है. लगभग सारी तैयारियां कम्प्लीट है. प्रोटेक्शन के लिये पीपीई किट की व्यवस्था की गई. अभी तक हमारे यहां लगभग 950 बाहर से यात्रा कर के आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
-एनपी सिंह, प्रभारी निरक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र