देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक समलैंगिक शादी हुई है. एक साथ डीजे पर काम करने वाली दो युवतियों को आपस में प्रेम हो गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली. इसके बाद दोनों ने मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर में एक दूसरे के गले में माला पहनाकर शादी कर ली और पति-पत्नी बन गईं. समलैंगिक शादी की जनपद में चर्चा जोरों पर है.
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र का युवक डीजे संचालक है. उसके डीजे पर काम करने वाली दो युवतियां लंबे समय से एक साथ रह रही थीं. दोनों डीजे पर नाचने का काम करती थीं. साथ रहने के दौरान दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गईं कि दिल दे बैठीं और साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. इसके साथ ही मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी मंदिर में शादी रचा ली. दोनों ने फिल्मी स्टाइल में शादी रचा ली और अब उन्हें किसी की परवाह नहीं.
वह एक दूसरे के साथ ही जीना चाहती हैं. अगर किसी को इसमें परेशानी है तो दोनों का साफ-साफ कहना है कि हमें जिंदगी के ही बंधन से मुक्त कर दो लेकिन रहेंगे तो हम साथ-साथ ही. युवती जयश्री राउल 28 वर्ष निवासी विशाल लक्ष्मीपुर साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल व राखी दास 23 वर्ष अक्षयनगर रिफ्यूजी कालोनी साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल का कहना है कि वे दोनों करीब दो साल से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहती थीं.
दोनों को प्यार हो गया और सोमवार को मझौली राज में स्थित मंदिर में दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली. जयश्री राउल ने बताया कि बहुत दिनों से हम लोग शादी करना चाहते थे. हम लोग भाटपाररानी तहसील से नोटरी ब्यानहल्फी भी बनवा कर लाए हैं. शादी करने के लिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में कुछ दिन पूर्व गए थे लेकिन वहां के पुजारी ने कहा कि डीएम से अनुमति लेकर आओ, तब शादी होगी.
जयश्री राउल ने बताया कि इसके बाद हम लोग परेशान हो गए कि हमारी शादी कैसे होगी. लेकिन, भगड़ा भवानी मंदिर में शादी कर जन्मों जनम तक एक दूसरे के साथ रहने की कसम खा ली है. समलैंगिक विवाह को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.