देवरिया: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम न्यायालय में मारपीट हो गई. न्यायालय में सुनवाई के दौरान वादकारी आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई. अफरा-तफरी के बीच इधर-उधर लोग भागने लगे. डीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. न्यायालय में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े: देवरिया के दो होनहारों ने लहराया परचम, एक बना नायब तहसीलदार तो दूसरा विधि अधिकारी
गुरुवार को सदर एसडीएम सौरभ सिंह कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे. दोनों तरफ के वकील अपनी-अपनी बात एसडीएम के सामने रख रहे थे. इसी दौरान कोर्ट में मौजूद दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई. कोर्ट में मौजूद फरियादी और वकील बाहर निकल गए. शोर सुनकर पहुंचे डीएम अमित किशोर ने मामला शांत कराया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंच गई. कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.