देवरिया: बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक छात्रा समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित किशोर ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की. सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की धनराशि उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्यम से भेजी गई.
देवरिया सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम हाटा के मृतक सहारा सिंह की पत्नी आशा सिंह, तहसील बरहज के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर की मृत्यु के उपरान्त उनकी पत्नी पार्वती देवी को, ग्राम खुदिया पाठक के दिवगंत पंचदेव गौड़ की पत्नी मीना देवी को सहायता राशि दी गई.
इसके साथ ही बढया हरदो के अमन की मृत्यु होने पर उनकी माता इसरावती देवी एवं अमृत कुन्डा गांव के सुदर्शन की पत्नी सुभावती देवी, अडिला ग्राम की कुमारी गुन्जा की मृत्यु होने पर उनके पिता श्रीराम तथा कुमारी सोनी के पिता रामाकान्त को उनके खाते में आर्थिक मदद के रूप में चार-चार लाख रुपये भेजे गए.
वहीं भाटपाररानी तहसील के ग्राम सिरिसियां बाबू निकासी संजय की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीजावती देवी तथा सलेमपुर तहसील के खोरीबारी रामपुर गांव की रहने वाली कुमारी सिद्धि की मृत्यु पर उनके पिता मयंक भूषण को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में उपलब्ध करा दी गयी.
ये भी पढ़ें: देवरिया: एसपी और बीजेपी विधायक ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन