ETV Bharat / state

तटबंध चौड़ीकरण को लेकर डीएम कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन, रखी ये मांग

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:46 AM IST

यूपी के देवरिया में घाघरा नदी के तटबंध चौड़ीकरण मामले में किसानों की नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों का आरोप है कि प्रशासन बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन ले रही है, तो वहीं प्रशासन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. फिलहाल किसान और सरकार के बीच इस संबंध में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.

तटबंध चौड़ीकरण मामले में किसानों का प्रदर्शन
तटबंध चौड़ीकरण मामले में किसानों का प्रदर्शन

देवरिया: घाघरा नदी के तटबंध चौड़ीकरण का मामला तूल पकड़ने लगा है. यहां किसानों ने डीएम कार्यालय पर पहुंच इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मुआवजे की मांग की है. मुआवजा नही मिलने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

यह है मामला
दरअसल, जिले के लार ब्लॉक के धरहरा गांव के समीप से घाघरा नदी बहती है. इसका तटबंध जर्जर हो गया था. बाढ़खण्ड विभाग की ओर से धरहरा से खरवनिया गांव तक करीब 5 किलोमीटर तटबंध की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य बाढ़ खण्ड विभाग की ओर से कराया जा रहा है. बाढ़ खण्ड विभाग के एई अशोक द्विवेदी का इस संबंध में कहना है कि तटबंध की जो नक्शा है उसी हिसाब से मरम्मत कराई जा रहा है, किसानों ने तटबंध की जमीन पहले से जोत रखी है, ऐसे में अब किसान इसका विरोध कर रहे है. उनका कहना है कि किसान बेवजह विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बकाया बिजली बिल वसूली निगम के लिए बनी चुनौती

किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि पहले तटबंध की चौड़ाई 20 कड़ी थी, अब विभाग की ओर से इसे 100 कड़ी बताया जा रहा है, इसमे 40 से अधिक किसानों का कृषि योग्य जमीन तटबंध में चली जा रही है, सरकार किसानों की जो जमीन ले रही है उसका मुआवजा दे, नहीं तो किसान चुप नही बैठेंगे, भागलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत जायसवाल के नेतृत्व में किसान डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन करने पहुंचे.

देवरिया: घाघरा नदी के तटबंध चौड़ीकरण का मामला तूल पकड़ने लगा है. यहां किसानों ने डीएम कार्यालय पर पहुंच इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मुआवजे की मांग की है. मुआवजा नही मिलने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

यह है मामला
दरअसल, जिले के लार ब्लॉक के धरहरा गांव के समीप से घाघरा नदी बहती है. इसका तटबंध जर्जर हो गया था. बाढ़खण्ड विभाग की ओर से धरहरा से खरवनिया गांव तक करीब 5 किलोमीटर तटबंध की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य बाढ़ खण्ड विभाग की ओर से कराया जा रहा है. बाढ़ खण्ड विभाग के एई अशोक द्विवेदी का इस संबंध में कहना है कि तटबंध की जो नक्शा है उसी हिसाब से मरम्मत कराई जा रहा है, किसानों ने तटबंध की जमीन पहले से जोत रखी है, ऐसे में अब किसान इसका विरोध कर रहे है. उनका कहना है कि किसान बेवजह विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बकाया बिजली बिल वसूली निगम के लिए बनी चुनौती

किसानों का आरोप
किसानों का आरोप है कि पहले तटबंध की चौड़ाई 20 कड़ी थी, अब विभाग की ओर से इसे 100 कड़ी बताया जा रहा है, इसमे 40 से अधिक किसानों का कृषि योग्य जमीन तटबंध में चली जा रही है, सरकार किसानों की जो जमीन ले रही है उसका मुआवजा दे, नहीं तो किसान चुप नही बैठेंगे, भागलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत जायसवाल के नेतृत्व में किसान डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन करने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.