देवरिया: झिरुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के परसा जंगल गांव के रहने वाले नकली दारोगा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये शख्स दारोगा की वर्दी पहन कर इनोवा कार से अपने गांव पहुंचा था. वो पिछले तीन महीने से पुलिस की वर्दी पहन कर गांव पहुंच रहा था. वो गांव वालों पर रौब जमाने के लिए पुलिस की वर्दी पहन रहा था.
कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि परसा जंगल गांव के रहने वाले रामनगीना प्रसाद (35) के गांव में दारोगा बनकर आने की शिकायत मिली थी. गांव वालों ने बताया कि वह वर्दी पहन कर गांव वालों पर रौब झाड़ता था. उसने तीन माह पहले पुलिस में भर्ती होने की खबर फैलाई थी. बुधवार को वह इनोवा कार से दारोगा की वर्दी पहनकर गांव पहुंचा. सूचना मिलने पर झिरूआ चौकी फोर्स ने पहुंचकर जांच की.
बातचीत में नकली दारोगा की पोल खुल गई. वह देवरिया में किराए के मकान में रहता है. इनोवा कार का नंबर गाजियाबाद का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार रागमनगीना आठवीं पास है. ऐसे में दारोगा बनने की शैक्षिक योग्यता भी उसके पास नहीं है. पुलिस के हत्थे चढ़ने पर वह सकपका गया. कद काठी से कमजोर युवक ने वर्दी पर एक स्टार लगा था. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कोतवाल ने कहा कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप