ETV Bharat / state

निर्वाचन विभाग की धीमी चाल, नहीं पूरा हो सका ये लक्ष्य

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:54 PM IST

यूपी के देवरिया में निर्वाचन कार्यालय पंचायत चुनाव को लेकर काफी सुस्त दिखाई दे रहा है. जिले में 20 जनवरी तक हजारों कर्मचारियों का डाटा अपडेट करने का लक्ष्य था, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इस मामले में जब सहायक निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने समस्या बताई.

निर्वाचन विभाग
निर्वाचन विभाग

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन कार्यालय में तैयारियां धीमी गति से चल रही हैं. लक्ष्य था कि 20 जनवरी तक 20 हजार कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा अपडेट किया जाएगा, लेकिन विभाग की धीमी गति के कारण अभी तक 15 हजार कर्मचारियों का ही ऑनलाइन डाटा फीड हो पाया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, आपको बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं, जिसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन कार्यालय ने जिले के सभी सरकारी विभागों को एक पत्र भेजकर कर्मचारियों की डिमांड की थी. वहीं शासन की तरफ से पंचायत स्थानी कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों की आईडी व पासवर्ड जनरेट कर संबंधित कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन भरकर 20 जनवरी तक मांगा गया था, लेकिन विभाग की धीमी गति के कारण अभी तक 15 हजार कर्मचारियों का ही डाटा फीड हो पाया है. जबकि जिले के लगभग विभिन्न विभागों के कुल 20 हजार कर्मचारियों का फोटो सहित ऑनलाइन डाटा फीड होना था.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा
इस मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह का कहना था कि 20 जनवरी तक कर्मचारियों के डाटा फीड करनी है. 15 हजार कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा चुका है. अन्य शेष कर्मचारियों का भी डाटा जल्द ही फीड किया जाएगा. सॉफ्टवेयर धीमा चलने से भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन कार्यालय में तैयारियां धीमी गति से चल रही हैं. लक्ष्य था कि 20 जनवरी तक 20 हजार कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा अपडेट किया जाएगा, लेकिन विभाग की धीमी गति के कारण अभी तक 15 हजार कर्मचारियों का ही ऑनलाइन डाटा फीड हो पाया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, आपको बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं, जिसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन कार्यालय ने जिले के सभी सरकारी विभागों को एक पत्र भेजकर कर्मचारियों की डिमांड की थी. वहीं शासन की तरफ से पंचायत स्थानी कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों की आईडी व पासवर्ड जनरेट कर संबंधित कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन भरकर 20 जनवरी तक मांगा गया था, लेकिन विभाग की धीमी गति के कारण अभी तक 15 हजार कर्मचारियों का ही डाटा फीड हो पाया है. जबकि जिले के लगभग विभिन्न विभागों के कुल 20 हजार कर्मचारियों का फोटो सहित ऑनलाइन डाटा फीड होना था.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा
इस मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह का कहना था कि 20 जनवरी तक कर्मचारियों के डाटा फीड करनी है. 15 हजार कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा चुका है. अन्य शेष कर्मचारियों का भी डाटा जल्द ही फीड किया जाएगा. सॉफ्टवेयर धीमा चलने से भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.