देवरिया: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था. शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड का निरक्षण करने के लिए कमिश्नर जयंत नर्लिकर व डीआइजी राजेश मोदक पहुंचे.
गौरीबाजार सीएचसी में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मरीजों को रखा जाता है. आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेने कमिश्नर व डीआइजी पहुंचे. जानकारी पर डीएम अमित किशोर, सीडीओ शिवशरणप्पा, सीएमओ डॉ.आलोक पांडेय समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे.
कमिश्नर जयन्त नर्लिकर ने जिलाधिकारी से कोरोना मरीजों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में चर्चा की और आपात स्थिति में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. कमिश्नर ने जिलाधिकारी से कहा कि मानक के अनुसार सभी सुरक्षा इंतजाम होने चाहिए, इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
वहीं डीआइजी राजेश मोदक ने कहा कि क्वॉरंटाइन के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोग अपने परिवार व समाज के बारे में सोचें. सकारात्मक सोच रखकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.