देवरिया: लॉकडाउन में भी शराब का अवैध कारोबार करने वाले सक्रिय हैं. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह के नेतृत्व में बरहज स्थित परसिया देवार में अवैध कच्ची शराब कारोबार पर छापेमारी कर भांडाफोड़ किया गया. पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चला कर भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन के साथ 8 भट्टियों को नष्ट कराया है.
250 लीटर कच्ची शराब बरामद
एसपी ने पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर अवैध कच्ची शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से अवैध रूप से बन रही 250 लीटर कच्ची शराब, 450 कुंतल लहन समेत 8 भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने में शराब और इस गोरखधंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.