देवरिया: औरैया सड़क हादसे के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल या साइकिल से यात्रा न करे. वहीं देवरिया जिले में इसका खासा असर नहीं दिख रहा है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर हरियाणा से साइकिल चलाकर अपने गांव पहुंचने के लिए मजबूर हैं.
सीएम योगी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
सीएम योगी ने औरैया सड़क हादसे के बाद सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया था कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल और साइकिल से यात्रा न करे. इसके बावजूद देवरिया जिले में सीएम योगी के आदेश अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं. दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है.
जिस मुख्य सड़क से यह प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उस पर डीएम कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मौजूद है. बावजूद इसके किसी भी जिले के अफसर की नजर इन मजदूरों पर नहीं पड़ रही है.