देवरिया: जिले के सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.
- देवरिया में 138 नंबर का इवीएम नहीं खुल रहा है. अंतिम में इवीएम खोलने का प्रयास होगा, नहीं तो बीबी पैड से गिनती की जाएगी.
मतगणना के 15वें चरण का परिणाम:-
भाजपा | 2654 |
सपा | 1377 |
बसपा | 372 |
भाजपा 6830 मतों से आगे है.
मतगणना के 12वें चरण का परिणाम:-
भाजपा | 1476 |
सपा | 1217 |
बसपा | 600 |
भाजपा 5185 मतों से आगे.
देवरिया विधानसभा सीट- 12वां राउंड
- देवरिया बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी 1949 वोट
- सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 1590 वोट
- कांग्रेस उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी 190 वोट
- बसपा उम्मीदवार अभय नाथ त्रिपाठी 931 वोट
- निर्दल अजय प्रताप सिंह 584
विधानसभा सीट देवरिया तीसरा राउंड खत्म
- देवरिया बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी 1878 वोट
- सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 1745 वोट
- कांग्रेस उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी 133 वोट
- बसपा उम्मीदवार अभय नाथ त्रिपाठी 1165 वोट
- निर्दल अजय प्रताप सिंह 972 वोट
हालांकि यह चुनाव भाजपा वर्सेस सपा की मानी जा रही है. क्योंकि एक तरफ राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले सपा के कद्दावर नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी हैं, तो दूसरी ओर भाजपा के राजनीतिक शिक्षक हैं. इसके साथ ही भाजपा के लिए यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से देवरिया सदर सीट सबसे प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. ईवीएम को सीसीटीवी कैमरों और पैरामिलिट्री फोर्स के कड़े पहरे में रखा गया है.
14 टेबलों पर होगी मतगणना
बता दें कि देवरिया सदर सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में जनता ने किसको अपना समर्थन दिया था, इसका परिणाम 10 नवंबर यानी मंगलवार को सामने आने वाला है. 487 मतदान केन्द्रों पर लगाए गए ईवीएम के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. इसके साथ 35 राउंड की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. जिसके बाद जनता ने किसे कितना मत दिया, इसका फैसला ईवीएम से निकल कर सामने आ जायेगा.
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में होगी उपचुनाव की मतगणना
शहर के बीचो बीच स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मंगलवार की सुबह 8 बजे से उपचुनाव की मतगणना की जाएगी. मतगणना के दौरान सभी मतदान कर्मी, अधिकारी और पुलिस के जवान कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे. इसके साथ ही काउंटिंग स्थल पर वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें जिला प्रशासन ने पास जारी किया है.
सीसीटीवी से होगी मतगणना स्थल की निगरानी
मतगणना स्थल की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे मतगणना स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगवाया है. वहीं मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस के हवाले रहेगी. मतगणना केंद्र पर अग्निशमन विभाग, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम मौजूद रहेगी. इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.
इन दो पार्टियों में रहेगी टक्कर
राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस उपचुनाव से किसी राजनीतिक पार्टियों पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है. लेकिन यह चुनाव 2022 विधानसभा चुनाव का दशा-दिशा जरूर बदलने वाला है. इस उपचुनाव में सपा और भाजपा में सीधी टक्कर है. एक तरफ राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले सपा के कद्दावर नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी है, तो दूसरे तरफ भाजपा के राजनीतिक शिक्षक हैं.
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई, वहां तीन-चार दिनों से तैयारी चल रही थी. सभी जगह बैरिकेटिंग कर दी गई है. 14 टेबलें लगाई गईं हैं और 35 राउंड मतगणना होनी है. सुरक्षा को देखते हुये हुए सीसीटीवी और पर्याप्त सुरक्षा बल लगाए गए है.