देवरिया: जनपद के सलेमपुर तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. तस्वीर वायरल होने के बाद तहसील के कर्मचारियों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शांति भंग की धाराओं मे कार्रवाई करते हुए 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.
एसडीएम सीमा पांडेय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सलेमपुर तहसील सभागार में बैठी थीं. इसी बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी राजन वहां पहुंच गया. जहां वह एसडीएम के चैंबर में घुसकर उनकी कुर्सी पर बैठ गया. साथ ही मेज से एसडीएम की कलम हाथ में लेकर अपने मोबाइल में तस्वीर किसी से कैद करवा ली. कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वह यह तस्वीर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को किसी ने एसडीएम को भेज दिया. एसडीएम ने कर्मचारियों से पूछताछ की.
एसडीएम को कर्मचारियों ने बताया कि तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर बैठने के दौरान चेंबर का दरवाजा बंद था. इसी बीच आरोपी युवक कुर्सी पर बैठकर तस्वीर ले ली. एसडीएम के निर्देश पर आनन-फानन में लिपिक रमेश प्रसाद ने कोतवाली पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जहां शाम को एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां एसडीएम ने जमानत खारिज करते हुए युवक को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.
सलेमपुर कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि एक युवक की फोटो एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर वायरल करने का मामला आया था. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.