ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन से टकराया डीजे, ट्रॉली में बैठे दो कांवड़ियों की करंट से मौत - dj touching high tension line in Deoria

यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे 2 कांवड़ियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद मृतको के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:53 PM IST

देवरियाः मेरठ के बाद अब देवरिया में हाई टेंशन तार में डीजे छू जाने के कारण 2 कावड़ियों की मौत होने का माला सामने आया है. हाई टेंशन तार में डीजे टकराने से ट्राली में बैठे दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई. हादसा बरहज थाना इलाके में सोमवार को हुई.

जानकारी के मुताबिक, मदनपुर कस्बे के कुछ युवक सोमवार की भोर में टोली बनाकर बरहज सरयू नदी में जल भरने के लिए ट्राली पर बंधे डीजे की धुन पर थिरकते हुए जा रहे थे. अभी कावंड़ियों की टोली विनोवपुरी गांव के समीप पहुंची थी कि हाई वोल्टेज तार से डीजे टकरा गया और ट्राली में करंट उतर गया. जिससे मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी दीपक राजभर (18) और अमन गुप्ता (19) की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, अन्य झुलसे दो कावड़ियों का इलाज महेन सीएचसी पर चल रहा है. कावड़ियों की मौत के बाद अफरा तफरी मच गई. एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्राली पर डीजे बांधा गया था, जिसकी ऊंचाई अधिक थी, इस लिए तार से टकराने से हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Road Accident in Jhansi: सड़क हादसे ने छीना 10 बच्चों से मां का साया

वहीं, मदनपुर कस्बे से कांवड़ियों का जत्था जब निकला, तो परिजनों में भक्ति का उत्साह था. घर पर उनके जल चढ़ा कर वापस लौटने पर पूजा अर्चना की तैयारी थी कि सुबह हादसे में दोनों कावड़ियों की मौत की खबर आ गई. मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

उल्लेखनीय है कि मेरठ में भी 15 जुलाई को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा डीजे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे पर सीएम योगी से लेकर अन्य हस्तियों ने दुख जताया था.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में कांवड़ियों के साथ हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश, 6 लोगों की हो गई थी मौत

देवरियाः मेरठ के बाद अब देवरिया में हाई टेंशन तार में डीजे छू जाने के कारण 2 कावड़ियों की मौत होने का माला सामने आया है. हाई टेंशन तार में डीजे टकराने से ट्राली में बैठे दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई. हादसा बरहज थाना इलाके में सोमवार को हुई.

जानकारी के मुताबिक, मदनपुर कस्बे के कुछ युवक सोमवार की भोर में टोली बनाकर बरहज सरयू नदी में जल भरने के लिए ट्राली पर बंधे डीजे की धुन पर थिरकते हुए जा रहे थे. अभी कावंड़ियों की टोली विनोवपुरी गांव के समीप पहुंची थी कि हाई वोल्टेज तार से डीजे टकरा गया और ट्राली में करंट उतर गया. जिससे मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी दीपक राजभर (18) और अमन गुप्ता (19) की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, अन्य झुलसे दो कावड़ियों का इलाज महेन सीएचसी पर चल रहा है. कावड़ियों की मौत के बाद अफरा तफरी मच गई. एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्राली पर डीजे बांधा गया था, जिसकी ऊंचाई अधिक थी, इस लिए तार से टकराने से हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Road Accident in Jhansi: सड़क हादसे ने छीना 10 बच्चों से मां का साया

वहीं, मदनपुर कस्बे से कांवड़ियों का जत्था जब निकला, तो परिजनों में भक्ति का उत्साह था. घर पर उनके जल चढ़ा कर वापस लौटने पर पूजा अर्चना की तैयारी थी कि सुबह हादसे में दोनों कावड़ियों की मौत की खबर आ गई. मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

उल्लेखनीय है कि मेरठ में भी 15 जुलाई को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा डीजे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे पर सीएम योगी से लेकर अन्य हस्तियों ने दुख जताया था.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में कांवड़ियों के साथ हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश, 6 लोगों की हो गई थी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.