ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- सत्ता के दबाव में खारिज हुआ मेरा नामांकन - gorakhpur news

बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने भाजपा पर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरा पर्चा जानबूझकर खारिज किया गया है ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं.

कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने लगाया आरोप.
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:11 AM IST

देवरिया: बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में मेरा पर्चा खारिज किया गया है. यह लोकतंत्र का अपमान और हत्या है. बांसगांव की जनता का जो अपमान हुआ है, इसका बदला जनता इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने लगाया आरोप.
क्या है मामला
⦁ बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
⦁ उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर आरओ द्वारा मेरा पर्चा खारिज किया गया है.
⦁ मैंने 26 तारीख को पर्चा भरा था, इसमें जो भी आपत्तियां थीं इसको 29 तारीख को पूरा कर दिया था.
⦁ इसके बावजूद मीडिया से मुझे सूचना मिली कि मेरा पर्चा रिजेक्ट कर दिया गया है.
⦁ आज तक रिटर्निंग अधिकारी से मुझे कोई सूचना न फोन से, न ही ईमेल से मिली.

आरओ ने जानबूझकर शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर मेरा निर्वाचन खारिज किया है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं. यह बांसगांव के मतदाताओं का अपमान है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बांसगांव के मतदाता इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी. मैं कोर्ट जा रहा हुं. आरओ के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखूंगा और मुझे आशा है कि भारतीय न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा.
- कुश सौरभ, कांग्रेस प्रत्याशी

देवरिया: बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में मेरा पर्चा खारिज किया गया है. यह लोकतंत्र का अपमान और हत्या है. बांसगांव की जनता का जो अपमान हुआ है, इसका बदला जनता इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने लगाया आरोप.
क्या है मामला
⦁ बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
⦁ उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर आरओ द्वारा मेरा पर्चा खारिज किया गया है.
⦁ मैंने 26 तारीख को पर्चा भरा था, इसमें जो भी आपत्तियां थीं इसको 29 तारीख को पूरा कर दिया था.
⦁ इसके बावजूद मीडिया से मुझे सूचना मिली कि मेरा पर्चा रिजेक्ट कर दिया गया है.
⦁ आज तक रिटर्निंग अधिकारी से मुझे कोई सूचना न फोन से, न ही ईमेल से मिली.

आरओ ने जानबूझकर शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर मेरा निर्वाचन खारिज किया है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं. यह बांसगांव के मतदाताओं का अपमान है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बांसगांव के मतदाता इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी. मैं कोर्ट जा रहा हुं. आरओ के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखूंगा और मुझे आशा है कि भारतीय न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा.
- कुश सौरभ, कांग्रेस प्रत्याशी

Intro:देवरिया बॉस गांव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ आज पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी पे आरोप लगाते हुये कहा कि शासन सत्ता और पार्टी के दबाव में मेरा पर्चा खारिज किया गया है । यह लोकतंत्र का अपमान और हत्या है बॉस गाँव की जनता का जो यह अपमान हुआ है इसका बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी।


Body:कांग्रेस पार्टी के बॉस गाँव लोक सभा के उम्मीदवार कुश सौरभ ने आज पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी पे आरोप लगाते हुये कहा कि शासन सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर आरओ द्वारा मेरा पर्चा खारिज किया गया है मैने 26 तारीख को एक पर्चा भरा था इस पर जो आपत्तियां थी इसको मैं 29 तारीख को लिखित पूरा किया था । लेकिन शाम को मीडिया से मुझे सूचना आया कि मेरा पर्चा रिजेक्ट कर दिया गया है आज तक रिटर्निंग अधिकारी से मुझे कोई सूचना न फोन से दी गयी न ही ईमेल से की आप का पर्चा खारिज कर दिया गया है।



Conclusion:आरओ ने जानबूझकर शासन सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर मेरा निर्वाचन खारिज किया है कि मैं चुनाव न लड़ सकू यह बॉस गाँव मतदाता और जनता का अपमान है यह लोकतंत्र की हत्या है बॉस गाँव के मतदाता इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा के लेगी मैं कोर्ट जा रहा हु आरओ के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखूंगा और मुझे आशा है संविधान से भारतीय न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा।


रिपोर्ट सत्य प्रकाश तिवारी
स्थान देवरिया
मो 9506606120
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.