देवरिया: बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में मेरा पर्चा खारिज किया गया है. यह लोकतंत्र का अपमान और हत्या है. बांसगांव की जनता का जो अपमान हुआ है, इसका बदला जनता इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी.
आरओ ने जानबूझकर शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर मेरा निर्वाचन खारिज किया है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं. यह बांसगांव के मतदाताओं का अपमान है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बांसगांव के मतदाता इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी. मैं कोर्ट जा रहा हुं. आरओ के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखूंगा और मुझे आशा है कि भारतीय न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा.
- कुश सौरभ, कांग्रेस प्रत्याशी