देवरिया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश और प्रदेश के सभी गावों को शौचालय मुक्त करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ी है. इसके तहत भागलपुर ब्लॉक के छित्तूपुर गांव की महिला ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक सार्वजनिक शौचालय बनवाया है, जो देखने मे बिल्कुल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी जैसा दिखाई देता है. यह शौचालय लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
दरअसल 2015 के पंचायत चुनाव में लीलावती देवी भागलपुर ब्लॉक के छित्तूपुर गांव की ग्राम प्रधान बनीं. उनके प्रधान बनने के बाद उनका गांव ग्राम पंचायत में बदल गया. इसके बाद उन्होंने अपने काम के बदौलत पूर्व ग्राम प्रधानों को अच्छा काम करके दिखाया. इस गांव की कुल जनसंख्या 963 मात्र है.
फिलहाल लीलावती देवी अपने काम को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने गांव को अच्छी पहचान देने के लिए यहां 20 फुट गड्ढे में पिलर देकर एक सार्वजनिक शौचालय बनवाया है. जो देखने में अद्भुत है और ट्रेन की बोगी जैसा लगता है. इस शौचालय का नाम भी उन्होंने स्वच्छता एक्सप्रेस रखा है.
स्थानीय निवासी बिमलावती देवी ने कहा कि यदि रात में परिवार के किसी सदस्य को शौच जाने की जरूरत होती थी तो, उसे एक बार सोचना पड़ता था लेकिन ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से हमको शौचालय मिल गया है. अब तो शौच करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. वहीं गांव की ही मंगरा देवी का कहना है कि अब तो गर्मी, जाड़ा, बरसात, चाहे जो भी मौसम हो, शौच की दिक्कत नहीं होती है. साथ ही मुन्नीलाल ने कहा कि ग्राम पंचायत ने जो शौचालय निर्माण करवाया है, बहुत ही अच्छा है. अब तो हमारे बेटी-बहूओं को शौच के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पड़ता है.
वहीं ग्राम विकास अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि भागलपुर ब्लॉक के छित्तूपुर गांव का यह सामुदायिक शौचालय दूसरों से अलग है. इसकी पेंटिंग बिल्कुल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी जैसी की गई है. साथ ही इसमें आपातकालीन खिड़की भी बनाई गई है. यह स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दे रहा है. वहीं ग्राम प्रधान लीलावती देवी ने कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ऐसा किया गया है. आकर्षण के बहाने लोग इसका प्रयोग करेंगे, मैं चाहती हूं कि मेरा गांव आदर्श गांव बने.