ETV Bharat / state

सीएम योगी का व्यंग्य, कहा- चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती - deoria news

जिले में सीएम योगी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान वह विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमलावर हुए. वहीं उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती.

विजय संकल्प रैली को संबोधित करते सीएम योगी.
author img

By

Published : May 15, 2019, 12:00 AM IST

Updated : May 15, 2019, 8:46 AM IST

देवरिया : सातवें चरण में चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आज भाजपा के बांसगांव प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है, जो लोग सरकारी भवन के टाइल्स और टोंटी नहीं छोड़ते वो देश की क्या सुरक्षा करेंगे.

विजय संकल्प रैली को संबोधित करते सीएम योगी.

विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

  • मुख्यमंत्री ने बरहज विधानसभा के सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में मोदी की जाति क्यों पूछी जा रही है, आपको नहीं लगता देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.
  • देश के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है, जो लोग आतंकवाद के क्षेत्र में सहानुभूति रखते हैं, वे लोग जाति-जाति का रट लगाकर इस समय चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.
  • सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बिजली नहीं देते थे.
  • बिजली देते भी कैसे एक कहावत है, चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है.
  • कांग्रेस में कोई आपदा आती है या देश में कोई संकट आता है, तो राहुल गांधी को इटली याद आता है.

यूपी में नई-नई रिश्तेदारी जुड़ गई है और इस रिश्तेदारी में सबसे ज्यादा परेशान बेचारे शिवपाल यादव हैं. वो कहते हैं कि मेरी कोई बहन ही पैदा नहीं हुई, तो बुआ कहा से आ गईं. बुआ और बबुआ की जोड़ी केवल 23 तक ही है.

-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश




देवरिया : सातवें चरण में चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आज भाजपा के बांसगांव प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है, जो लोग सरकारी भवन के टाइल्स और टोंटी नहीं छोड़ते वो देश की क्या सुरक्षा करेंगे.

विजय संकल्प रैली को संबोधित करते सीएम योगी.

विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

  • मुख्यमंत्री ने बरहज विधानसभा के सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में मोदी की जाति क्यों पूछी जा रही है, आपको नहीं लगता देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.
  • देश के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है, जो लोग आतंकवाद के क्षेत्र में सहानुभूति रखते हैं, वे लोग जाति-जाति का रट लगाकर इस समय चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.
  • सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बिजली नहीं देते थे.
  • बिजली देते भी कैसे एक कहावत है, चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है.
  • कांग्रेस में कोई आपदा आती है या देश में कोई संकट आता है, तो राहुल गांधी को इटली याद आता है.

यूपी में नई-नई रिश्तेदारी जुड़ गई है और इस रिश्तेदारी में सबसे ज्यादा परेशान बेचारे शिवपाल यादव हैं. वो कहते हैं कि मेरी कोई बहन ही पैदा नहीं हुई, तो बुआ कहा से आ गईं. बुआ और बबुआ की जोड़ी केवल 23 तक ही है.

-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश




Intro:देवरिया लोकसभा प्रचार के सातवे चरण मे चुनावी सरगर्मीयो के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिये जी जान से जुटी हुई है इसी क्रम में आज भाजपा के बांसगांव प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरहज विधानसभा के श्री कृष्ण इण्टर कालेज आश्रम बरहज के मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुये मंच से सपा बसपा गठबंन्धन पर चुटकी लेते हुये कहा कि चाँदनी रात चोरों को अच्छी नही लगती जो लोग सरकारी भवन के टाइल्स और टोटी नही छोड़ते वो देश की क्या सुरक्षा करेंगे।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरहज विधानसभा के श्री कृष्ण इण्टर कालेज के मैदान में विजय संकल्प रैली में मंच से सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि चुनाव में मोदी की जाति क्यो पूछी जा रही है आपको नही लगता देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है देश के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है । जो लोग आतंकवाद के क्षेत्र में सहानुभूति रखते है लेकिन देश के प्रति का नही वो लोग जाति जाति का रट लगा कर करके इस समय चुनाव को प्रभावित कर रहे है ।

सपा बसपा पर हमला बोलते हुये कहा कि ये लोग विजली नही देते थे और विजली देते भी कैसे एक कहावत है चाँदनी रात चोरों को अच्छी नही लगती है इस लिये वो लोग आप के संसाधनों पर डकैती कैसे डालते इसलिये विजली नही देते थे।

कांग्रेस पर बोलते हुये कहा कि जो काम आज मोदी जी कर रहे है यह काम कांग्रेस भी कर सकती थी ना लेकिन कांग्रेस ने नही किया क्षमता ही नही है कांग्रेस में इस लिये कोई आपदा आती है देश मे कोई संकट आता है तो राहुल गांधी को इटली याद आता है अपने देश के नागरिक नही याद आते । तो चुनाव के समय कांग्रेस के सहजादे और कांग्रेस की सहजादी को कहना चाहिये कि वोट भी इटली से लो।

अखिलेश और मायावती पर कसा तंज।

यूपी में नई नई रिस्तेदारी जुड़ गयी है और इस रिश्तेदारी में सबसे ज्यादा परेशान बेचारा शिवपाल यादव है वो कहता है कि मेरी कोई बहन ही पैदा नही हुई तो बुआ कहा से आ गयी बुआ और बबुआ की जोड़ी केवल 23 तक ही है।



Conclusion:यूपी में महिला सुरक्षा की सबसे बड़ी गारण्टी है कि मायावती जी अब सपा के मंच पर जाने से नही डरती है इससे बड़ी गारण्टी क्या हो सकती है मायावती जी बोली कि सपा के मंच में जाने का भय नही लेकिन कल गाजीपुर में दोनों गुटों में कितना मारपीट हुआ मुझे तो भय है जब 23 तारिक को जब एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी तो मुझे पहले से ही व्यवस्था करनी पड़ेगी की सपा बसपा की मारपीट के बचाव के लिये कुछ तो सुरक्षा करनी पड़ेगी अंतः तो कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मेरी है ही।

मायावती जी तो दलितों के नाम पर राजनीति करती थी लेकिन दलितों का मकान नही बनाई अपनी बड़ी हवेली बना ली और बबुआ उससे भी दो कदम आगे बढ़ गया बबुआ ने तो अपनी हवेली ही सरकारी पैसे से सरकारी जमीन पर बड़ी हवेली बनाई और जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा सरकारी भवन है खाली करना पड़ेगा तो वहाँ की टाईल्स और टोटी उखाड़ कर चले गये जो लोग सरकारी भवन में टाईल्स और टोटी न छोड़ रहे हो उनलोगों से क्या उम्मीद करते है की ये लोग गरीबो की हित करेंगे ।

ये सपा बसपा के लोग क्यो गरीब को गरीब रखना चाहते थे इस लिये रखना चाहते थे कि गरीब अगर अच्छी स्तिथि में आ जायेगा तो अपना हक माँगने लग जायेगा।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश तिवारी
स्थान देवरिया
मो 9506606120
Last Updated : May 15, 2019, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.