ETV Bharat / state

लव जिहाद पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही सरकारः सीएम योगी - विधानसभा उपचुनाव

देवरिया सदर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा करने पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार लव जिहाद पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है. प्रदेश में किसी भी तरह की अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी.

सीएम योगी की रैली.
सीएम योगी की रैली.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:44 PM IST

देवरियाः सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं सत्तारूढ़ दल बीजेपी भी पीछे नहीं है. शनिवार को इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन में वोट करने के लिए जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट इलाहाबाद के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि लव जिहाद पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी की रैली.

बीजेपी का सामान्य कार्यकर्ता है उम्मीदवार
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव वर्तमान में होने हैं. देवरिया की सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह की मृत्यु के कारण खाली हुई. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक सामान्य कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है. आप सबसे अपील करने के लिए विशेष रूप से मैं और प्रदेश अध्यक्ष जी आप के बीच आए हैं.

देवरहवा बाबा आश्रम पर सपा करना चाहती थी कब्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया की पहचान इस देवभूमि से होती है. पूज्य महर्षि देवरहवा बाबा की साधना की पूजा स्थली रही है. समाजवादी पार्टी के समय में उनके आश्रम में कब्जा करने का प्रयास किया गया था और बाबा को यहां से वृंदावन जाने को मजबूर होना पड़ा था, लेकिन आज हम लोगों ने देवराहा बाबा के नाम से मेडिकल कॉलेज खोल दिया है. अगले साल से यहां प्रवेश प्रारंभ होंगे. यहां के नौजवानों को कहीं और नहीं पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा.

सवा तीन लाख नौजवानों को नौकरी
योगी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में सवा तीन लाख नौजवानों को हमने नौकरी दी. आज कोई नौकरी बेचता नहीं अगर कोई नौकरी बेचने का दुस्साहस करता है तो उसको जेल में ठूसने का कार्य उतनी मुस्तैदी में यह सरकार करती है. सपा की सरकार में क्या होता था वह लोग झोला लेकर नौकरी की दलाली करते थे. आज प्रदेश के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के कार्यक्रम को कितनी सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया. कुशीनगर की एक बालिका ने मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉप किया है. उस बालिका का एमबीबीएस तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.

हमारी नीति भी स्पष्ट है और नियत भी साफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी नीति भी स्पष्ट है और नियत भी साफ है. हमारी सहानुभूति किसानों के प्रति है, नौजवानों के प्रति, महिलाओं के प्रति और व्यापारियों के प्रति है. समाज के प्रत्येक तबके के प्रति हमारी सहानुभूति है, लेकिन सपा की सहानुभूति किसके साथ है अभी आप लोगों ने देखा होगा. 15 वर्षों तक माफिया सत्ता सरपरस्त बन के गरीबों और व्यापारियों की संपत्ति पर जबरन कब्जा करते थे. उनके लिए इस समय हमारी सरकार में एक अभियान चल रहा है. ऑपरेशन माफिया में अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहे हैं.

प्रदेश में माफियाओं को पनपने नहीं देंगे
हम प्रदेश में किसी माफिया को पनपने नहीं देंगे. यह माफिया समाजवादी पार्टी को ही मुबारक हो. जिनकी सहानुभूति इन अपराधियों और माफियाओं के प्रति हो क्या उन्हें समर्थन मिलना चाहिए, इसलिए हम आपके बीच में आए हैं. समाजवादी पार्टी फिर से प्रदेश के अंदर दंगों की एक नई श्रृंखला खड़ी करना चाहती है. रोज नए षड्यंत्र रचती है और प्रदेश में दंगा कराना चाहती है.

लव जिहाद पर अंकुश लगाएगी सरकार
लव जिहाद पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार करने जा रही है. बहुत शक्ति से यह कार्य कर रही है. किसी प्रकार के लोभ-लालच में बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल होनी चाहिए और कानून के शिकंजे में ऐसे लोगों की संपत्तियों को जब्त करने का कार्य सरकार करेगी. सीएम ने कहा कि घोषित दुराचारी के रूप में उनके पोस्टर चौराहे-चौराहे पर चस्पा करने का कार्य सरकार करेगी.

देवरियाः सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं सत्तारूढ़ दल बीजेपी भी पीछे नहीं है. शनिवार को इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन में वोट करने के लिए जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट इलाहाबाद के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि लव जिहाद पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी की रैली.

बीजेपी का सामान्य कार्यकर्ता है उम्मीदवार
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव वर्तमान में होने हैं. देवरिया की सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह की मृत्यु के कारण खाली हुई. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक सामान्य कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है. आप सबसे अपील करने के लिए विशेष रूप से मैं और प्रदेश अध्यक्ष जी आप के बीच आए हैं.

देवरहवा बाबा आश्रम पर सपा करना चाहती थी कब्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया की पहचान इस देवभूमि से होती है. पूज्य महर्षि देवरहवा बाबा की साधना की पूजा स्थली रही है. समाजवादी पार्टी के समय में उनके आश्रम में कब्जा करने का प्रयास किया गया था और बाबा को यहां से वृंदावन जाने को मजबूर होना पड़ा था, लेकिन आज हम लोगों ने देवराहा बाबा के नाम से मेडिकल कॉलेज खोल दिया है. अगले साल से यहां प्रवेश प्रारंभ होंगे. यहां के नौजवानों को कहीं और नहीं पढ़ाई के लिए जाना पड़ेगा.

सवा तीन लाख नौजवानों को नौकरी
योगी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में सवा तीन लाख नौजवानों को हमने नौकरी दी. आज कोई नौकरी बेचता नहीं अगर कोई नौकरी बेचने का दुस्साहस करता है तो उसको जेल में ठूसने का कार्य उतनी मुस्तैदी में यह सरकार करती है. सपा की सरकार में क्या होता था वह लोग झोला लेकर नौकरी की दलाली करते थे. आज प्रदेश के अंदर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के कार्यक्रम को कितनी सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया. कुशीनगर की एक बालिका ने मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉप किया है. उस बालिका का एमबीबीएस तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.

हमारी नीति भी स्पष्ट है और नियत भी साफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी नीति भी स्पष्ट है और नियत भी साफ है. हमारी सहानुभूति किसानों के प्रति है, नौजवानों के प्रति, महिलाओं के प्रति और व्यापारियों के प्रति है. समाज के प्रत्येक तबके के प्रति हमारी सहानुभूति है, लेकिन सपा की सहानुभूति किसके साथ है अभी आप लोगों ने देखा होगा. 15 वर्षों तक माफिया सत्ता सरपरस्त बन के गरीबों और व्यापारियों की संपत्ति पर जबरन कब्जा करते थे. उनके लिए इस समय हमारी सरकार में एक अभियान चल रहा है. ऑपरेशन माफिया में अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहे हैं.

प्रदेश में माफियाओं को पनपने नहीं देंगे
हम प्रदेश में किसी माफिया को पनपने नहीं देंगे. यह माफिया समाजवादी पार्टी को ही मुबारक हो. जिनकी सहानुभूति इन अपराधियों और माफियाओं के प्रति हो क्या उन्हें समर्थन मिलना चाहिए, इसलिए हम आपके बीच में आए हैं. समाजवादी पार्टी फिर से प्रदेश के अंदर दंगों की एक नई श्रृंखला खड़ी करना चाहती है. रोज नए षड्यंत्र रचती है और प्रदेश में दंगा कराना चाहती है.

लव जिहाद पर अंकुश लगाएगी सरकार
लव जिहाद पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार करने जा रही है. बहुत शक्ति से यह कार्य कर रही है. किसी प्रकार के लोभ-लालच में बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल होनी चाहिए और कानून के शिकंजे में ऐसे लोगों की संपत्तियों को जब्त करने का कार्य सरकार करेगी. सीएम ने कहा कि घोषित दुराचारी के रूप में उनके पोस्टर चौराहे-चौराहे पर चस्पा करने का कार्य सरकार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.