देवारिया : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान विजय कुमार मौर्या के परिजनों से सीएम योगी ने मुलाकात की. सोमवार सुबह 10 बजे सीएम योगी शहीद विजय मौर्या के परिजनों से मिलने पहुंचे. यहां सीएम योगी ने शहीद के परिनजों ने मुलाकात कर परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार की तरफ से नौकरी देने का आश्वासन दिया.
दरअसल, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में देवरिया जिले के छपिया जयदेव गांव के रहने वाले CRPF जवान विजय कुमार मौर्या शहीद हो गए थे. शहीद विजय मौर्या का शव जब घर पहुंचा तो शहीद की पत्नी सीएम योगी को बुलाने की मांग पर अड़ गईं, जिसके बाद प्रशासन ने शहीद के परिवार से सीएम योगी की फोन पर बात कराई. सीएम से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शहीद के शव का अंतिम संस्कार करने दिया था. वहीं सोमवार को देवरिया दौरे पर आए सीएम योगी ने सुबह 10 बजे शहीद विजय मौर्या के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार की तरफ से नौकरी देने की बात कही.
देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई यह हम सब की सामूहिक लड़ाई है. सीएम योगी ने कहा कि पुलवामा में CRPF के 40 से अधिक जवान आतंक की चपेट में आए थे. इस गांव के रहने वाले विजय कुमार मौर्या भी उन जवानों में शामिल थे. सीएम योगी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले हर जवान की प्रति पूरा देश आज सम्मान का भाव रख रहा है. पीएम मोदी ने भी इस बात को बार-बार कहा है कि देश के जवानों का बलिदान हम व्यर्थ नही जाने देंगे, जो भी इस साजिश का हिस्सा हैं और जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, एक-एक को चुन-चुन कर निपटाने की तैयारी हो रही है. इस समये पूरे देश को सरकार का समर्थन करना चाहिए.
शहीद के परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि मैं शहीद जवानों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके इस योग्यदान के लिए उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हमारे CRPF के 12 जवान शहीद हुए थे. प्रत्येक जवान के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में नौकरी दिलाने की व्यवस्था की है. साथ ही साथ गांव के पहुंचने वाले मार्ग और उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने का कार्य करने के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है.
केंद्र और राज्य की सरकार शहीद परिवारों का रखेंगी ध्यान
सीएम योगी ने कहा कि मैं रविवार को महराजगंज गया था. वहां मैने शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात की थी. सीएम योगी ने कहा कि अन्य जनपदों से भी हमारे कुल 12 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे, जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे. सीएम योगी ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि मैं सभी जवानों के परिजनों से मुलाकात करूं और अपनी संवेदना व्यक्त करूं. सीएम योगी ने कहा कि मैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से अस्वस्थ करता हूं कि दोनों सरकारें शहीद के परिवार ध्यान रखेंगी.