ETV Bharat / state

सऊदी से देवरिया लाया गया युवक का शव - body of youth brought back to deoria from saudi

यूपी के देवरिया में एक युवक का शव सऊदी से आया है. मृतक सऊदी में नौकरी करता था. बीते 26 अप्रैल को युवक की मौत हो गई थी. बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से युवक का शव सऊदी से देवरिया आया.

देवरिया समाचार.
बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी.
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:55 PM IST

देवरिया: बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से सऊदी से एक युवक का शव देवरिया लाया गया है. मृतक शैलेंद्र गुप्ता दो वर्ष पहले नौकरी करने सऊदी के शारजाह गया था. बीते 26 अप्रैल को उसकी रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत माइनर हार्ट अटैक से हुई थी. शैलेंद्र की मौत की खबर उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसके परिजनों को फोन पर दी. मेडिकल रिपोर्ट पर परिजनों का कहना था कि शैलेन्द्र बहुत समझदार और होनहार था. किसी बात की उसको चिंता नहीं थी. फिर यह हार्ट अटैक होना परिजनों को संदेह लग रहा है.

सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विदेश मंत्रालय से बात की

परिजनों ने तत्काल अपने क्षेत्र के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी से फोन से संपर्क कर पूरी बात बताई. बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विदेश मंत्रालय से तत्काल वार्ता कर स्थिति को जाना. मृतक शैलेंद्र के शव को सम्मानजनक तरीके से स्वदेश वापस लाकर परिजनों को सौंपने के लिए कहा. विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को मृतक शैलेंद्र का शव दिल्ली में परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के बड़े भाई अशोक ने बताया कि सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से हमारे भाई का शव सऊदी के शारजाह से दिल्ली आया है. शव को हम अपने गांव रामपुर अवस्थी ले जा रहे हैं.

देवरिया: बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से सऊदी से एक युवक का शव देवरिया लाया गया है. मृतक शैलेंद्र गुप्ता दो वर्ष पहले नौकरी करने सऊदी के शारजाह गया था. बीते 26 अप्रैल को उसकी रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत माइनर हार्ट अटैक से हुई थी. शैलेंद्र की मौत की खबर उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसके परिजनों को फोन पर दी. मेडिकल रिपोर्ट पर परिजनों का कहना था कि शैलेन्द्र बहुत समझदार और होनहार था. किसी बात की उसको चिंता नहीं थी. फिर यह हार्ट अटैक होना परिजनों को संदेह लग रहा है.

सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विदेश मंत्रालय से बात की

परिजनों ने तत्काल अपने क्षेत्र के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी से फोन से संपर्क कर पूरी बात बताई. बीजेपी सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विदेश मंत्रालय से तत्काल वार्ता कर स्थिति को जाना. मृतक शैलेंद्र के शव को सम्मानजनक तरीके से स्वदेश वापस लाकर परिजनों को सौंपने के लिए कहा. विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को मृतक शैलेंद्र का शव दिल्ली में परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के बड़े भाई अशोक ने बताया कि सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के प्रयास से हमारे भाई का शव सऊदी के शारजाह से दिल्ली आया है. शव को हम अपने गांव रामपुर अवस्थी ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.