ETV Bharat / state

देवरिया सदर सीट से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन

देवरिया सदर सीट से बीजेपी विधायक रहे जन्मेजय सिंह का इलाज के दौरान लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान हार्ट अटैक के चलते 75 वर्षीय जन्मेजय सिंह का निधन हो गया.

बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन
बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:19 AM IST

देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का बृहस्पतिवार को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बीजेपी विधायक काफी दिनों से हार्ट की बीमारी से अस्वस्थ चल रहे थे. वहीं बृहस्पतिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने से परिजन उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गये थे. जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

भारतीय जनता पार्टी से देवरिया सदर सीट से विधायक जन्मेजय सिंह का जन्म सात जुलाई, 1945 को गौरीबाजार के देवगांव में हुआ था. उनके पिता त्रिलोकीनाथ सिंह किसान थे. उनकी शादी गुजराती देवी के साथ हुई थी. उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं. जन्मेजय सिंह वर्ष 2000 में हुए उपचुनाव में पहली बार बसपा के टिकट पर विधायक बने. बाद में 2002 में हुए आम चुनाव में वो सपा के शाकिर अली से हार गये. वर्ष 2007 में वह भाजपा में शामिल हो गये. इसके बाद उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधान सभा के सदस्य रहे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

वर्ष 2012 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद सिंह को 23,295 मतों के अंतर से हराया था. वर्ष 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जे.पी.जायसवाल को 46,236 मतों के अंतर से हराया था. वहीं जन्मेजय सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर है. सुबह से ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उनके पैतृक गांव देवगांव पहुंच रहे हैं.

देवरिया: देवरिया सदर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का बृहस्पतिवार को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बीजेपी विधायक काफी दिनों से हार्ट की बीमारी से अस्वस्थ चल रहे थे. वहीं बृहस्पतिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने से परिजन उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गये थे. जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

भारतीय जनता पार्टी से देवरिया सदर सीट से विधायक जन्मेजय सिंह का जन्म सात जुलाई, 1945 को गौरीबाजार के देवगांव में हुआ था. उनके पिता त्रिलोकीनाथ सिंह किसान थे. उनकी शादी गुजराती देवी के साथ हुई थी. उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं. जन्मेजय सिंह वर्ष 2000 में हुए उपचुनाव में पहली बार बसपा के टिकट पर विधायक बने. बाद में 2002 में हुए आम चुनाव में वो सपा के शाकिर अली से हार गये. वर्ष 2007 में वह भाजपा में शामिल हो गये. इसके बाद उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधान सभा के सदस्य रहे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

वर्ष 2012 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद सिंह को 23,295 मतों के अंतर से हराया था. वर्ष 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जे.पी.जायसवाल को 46,236 मतों के अंतर से हराया था. वहीं जन्मेजय सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर है. सुबह से ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उनके पैतृक गांव देवगांव पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.