देवरिया: नगर निकाय चुनाव की सफलता के लिए भाजपा की बैठक नगर पालिका सभागार में शनिवार को हुई. बैठक में सभी सीटों पर कमल का फूल खिलने का मंत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और नगर पालिका चुनाव के प्रभारी शिव प्रताप शुक्ला ने दिए. पूर्व में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिले में पराजय का सामना करना पड़ा था. देवरिया नगर पालिका और लार नगर पंचायत में सिर्फ भाजपा की जीत हुई थी. बाकी निकायों में सपा के समर्थित या निर्दल प्रत्याशियों को जनता ने सिर आंखों पर बैठाया था. इस चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर अपना कब्जा करने की कोशिश में जुटी है.
नगर पालिका चुनाव के प्रभारी शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके. कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार की योजनाओं के बल पर निकाय चुनाव जीतना है.
उन्होंने आगे बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी का विशेष अभियान शुरू हो गया है. नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पांच की संख्या में टोली बनाकर सात नवंबर तक मोहल्लों के हर घर में जाएंगे. जिले की सभी सीटों पर कमल खिलाना है. यह काम कार्यकर्ताओं के बल पर ही सम्भव है.
जिला प्रभारी सुनील ने कहा कि वार्ड संयोजक एवं प्रभारी के पास बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. अगर ये लोग अपने वार्डों के हर बूथों को जीत लेंगे, तो पार्टी चुनाव जीत जायेगी. नगर निकाय चुनाव के जिला प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ने देश ही नहीं प्रदेश में इतना काम किया है कि लोग उसे ही वोट देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो विकास की बात करती है. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय तथा संचालन संयोजक नित्यानंद पाण्डेय ने किया.
इस दौरान उपाध्यक्ष अलका सिंह, मण्डल प्रभारी रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, निर्मला गौतम, अम्बिकेश पाण्डेय, रमेश वर्मा, अंगद मणि त्रिपाठी, वीरेन्द्र जायसवाल, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, रत्नेश्वर गर्ग, राहुल कुमार, अजय सिंह अन्नू, दीपक वर्मा, सुबोध जायसवाल, उमाशंकर सोनकर, हंसनाथ यादव, अजित मिश्र आदि मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं:वेस्टर्न यूपी के निकाय चुनाव में मेरठ सबसे अहम, जानिए क्यों