देवरिया: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी को रोकने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन किया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, लेकिन खुद उनके सांसद और मंत्री उनकी अपील को दरकिनार करते दिखाई दे रहे है. साथ ही कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालत करते दिखाई दिए. वहां सांसद और राज्य सूचना सलाहकार के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और नेता ने कुछ नहीं कहा.