ETV Bharat / state

देवरिया: रिश्‍वत नहीं दी तो 6 साल के बच्चे को खींचना पड़ा स्‍ट्रेचर

यूपी के देवरिया जिले से स्वास्थ्य विभाग का मखौल उड़ाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक 6 साल का बच्चा अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को धकेलता दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

स्‍ट्रेचर को धक्का देता बच्चा.
स्‍ट्रेचर को धक्का देता बच्चा.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:24 PM IST

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिला अस्‍पताल में छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मरीजों से रिश्‍वत लिए जाने का खुलासा ये वीडियो कर रहा है. वीडियो में महज 6 साल का बच्चा स्‍ट्रेचर को धक्‍का देकर मरीज को ले जाते हुए नजर आ रहा है. स्ट्रेचर पर मौजूद मरीज बच्चे का नाना है. बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसकी मां ने अस्पताल के कर्मचारियों को स्ट्रेचर खींचने के लिए रिश्वत नहीं दी. इस लिए 6 साल के शिवम यादव को स्‍ट्रेचर को धक्का लगाना पड़ रहा है.

वायरल वीडियो.

जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के निवासी छेदी यादव यानी बच्चे के नाना की उनके पट्टीदारों ने एक हफ्ते पहले जमीनी विवाद में पिटाई कर दी. इसमें छेदी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां उनकी बेटी बिंदु ने उन्हें बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

छेदी यादव की बेटी बिंदु ने बताया कि 4-5 दिन से वह अपने पिता (छेदी यादव) के साथ जिला अस्पताल में हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. छेदी यादव को ड्रेसिंग कराने के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ता है. इसके लिए अस्पताल कर्मचारी हर बार 30 रुपये मांगते है. हम गरीब लोग हैं, पिता के इलाज के लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो रहा है और हर बार कर्मचारी को 30 रुपये नहीं देने में असमर्थ हैं. इसलिए कर्मचारी ने पिता जी (छेदी यादव) को ड्रेसिंग रूम ले जाने से मना कर दिया और बोले की पैसे नहीं दे पाओगी, तो खुद ही ड्रेसिंग रूम ले जाना पड़ेगा. इसके बाद बिंदू ने पैसे के अभाव में 6 साल के बच्चे (शिवम यादव) की मदद से साथ उनके पिता को ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया. इसी दौरान किसी ने इसका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

6 साल के शिवम के स्ट्रेचर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. सीएमएस डॉ छोटे लाल ने ईटीवी भारत संवाददाता से कहा कि उनको इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसलिए वो इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- देवरिया का 'अश्लील थानेदार' गिरफ्तार, DIG ने किया बर्खास्त

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिला अस्‍पताल में छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मरीजों से रिश्‍वत लिए जाने का खुलासा ये वीडियो कर रहा है. वीडियो में महज 6 साल का बच्चा स्‍ट्रेचर को धक्‍का देकर मरीज को ले जाते हुए नजर आ रहा है. स्ट्रेचर पर मौजूद मरीज बच्चे का नाना है. बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसकी मां ने अस्पताल के कर्मचारियों को स्ट्रेचर खींचने के लिए रिश्वत नहीं दी. इस लिए 6 साल के शिवम यादव को स्‍ट्रेचर को धक्का लगाना पड़ रहा है.

वायरल वीडियो.

जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के निवासी छेदी यादव यानी बच्चे के नाना की उनके पट्टीदारों ने एक हफ्ते पहले जमीनी विवाद में पिटाई कर दी. इसमें छेदी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां उनकी बेटी बिंदु ने उन्हें बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

छेदी यादव की बेटी बिंदु ने बताया कि 4-5 दिन से वह अपने पिता (छेदी यादव) के साथ जिला अस्पताल में हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. छेदी यादव को ड्रेसिंग कराने के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ता है. इसके लिए अस्पताल कर्मचारी हर बार 30 रुपये मांगते है. हम गरीब लोग हैं, पिता के इलाज के लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो रहा है और हर बार कर्मचारी को 30 रुपये नहीं देने में असमर्थ हैं. इसलिए कर्मचारी ने पिता जी (छेदी यादव) को ड्रेसिंग रूम ले जाने से मना कर दिया और बोले की पैसे नहीं दे पाओगी, तो खुद ही ड्रेसिंग रूम ले जाना पड़ेगा. इसके बाद बिंदू ने पैसे के अभाव में 6 साल के बच्चे (शिवम यादव) की मदद से साथ उनके पिता को ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया. इसी दौरान किसी ने इसका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

6 साल के शिवम के स्ट्रेचर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. सीएमएस डॉ छोटे लाल ने ईटीवी भारत संवाददाता से कहा कि उनको इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसलिए वो इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- देवरिया का 'अश्लील थानेदार' गिरफ्तार, DIG ने किया बर्खास्त

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.