देवरिया: जिले के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के सर्वधर्म समभाव का अदभुत नजारा देखने को मिला. एक तरफ पंडित वर-वधू को सात फेरे दिलवा रहे थे, दूसरी तरफ काजी निकाह करा रहे थे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 231 जोड़े एक दूसरे के हुए. इस समारोह में 11 जोड़े मुस्लिम तो 220 जोड़े हिन्दू थे. नवदंपतियों को प्रशासनिक अफसरों के साथ ही मेयर, सांसद, विधायकों ने भी सफल गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया.
231 जोड़े शामिल हुए
प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी करा रही है. इस बार कुल 231 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, इनमें 231 जोड़े शामिल हुए. जिसमें 11 मुस्लिम व 220 हिंदू जोड़े थे. प्रशासन ने इस सामूहिक विवाह की तैयारी बहुत बेहतर से की थी. मंडप में मुस्लिम विवाह का इंतजाम किया गया था.
यह कार्यक्रम 11:00 बजे के बाद शुरू हुआ. यहां एक तरफ मौलवी निकाह पढ़ रहे थे, दूसरी तरफ पंडित मंत्रोच्चार के बीच जयमाला और फेरों की रस्म अदा करा रहे थे. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में वर और वधू ने जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.
अफसरों ने किया स्वागत
इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला यहां सामूहिक विवाह कराने में जुटा था. प्रभारी डीएम व सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन की अगुवाई में प्रशासनिक अफसर बारातियों के स्वागत करने में मशगूल थे. शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.
यह मिला सामान
सामूहिक विवाह समारोह में लाभार्थियों के खाते में 35 हजार की धनराशि दी गई. इसके साथ ही 10 हजार का सामान बर्तन, बक्शा, कंबल, सिलाई, मशीन, गद्दा रजाई आदि वितरण किया गया. विवाह की व्यवस्था पर प्रति जोड़ा छह हजार खर्च हुए.