देवरिया: जिले के विकासखंड भटनी के एकडेंगा ग्राम पंचायत में सबसे कम उम्र के प्रधान चंचल शुक्ल ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी अशोक को 50 वोट से हराया है. विजय जिले में सबसे कम उम्र के प्रधान बनने वाले पहले युवा हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है.
निकटतम प्रतिद्वंदी को 50 वोटों से हराया
विकासखंंड भटनी के ग्राम पंचायत एकडेगा के रहने वाले मारकण्डेय शुक्ल के बड़े बेटे चंचल शुक्ल इस बार की पंचायत चुनाव में प्रधान पर पर विजयी हुए हैं. चंचल की योग्यता बीए और आईटीआई है. जिले में सबसे कम उम्र के प्रधान बनने वाले चंचल को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक को 50 वोटों से हराया है. चंचल को कुल 223 वोट मिले थे.
नव निर्वाचित प्रधान चंचल शुक्ल ने बताया कि इस समय कोरोना को लेकर गांव में बेहतर कार्य करेंगे, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. गांव में सैनिटाइजेशन से लेकर हर तरह की व्यवस्थी का जाएगी. उन्होंने कहा कि गांव की जनता के विश्वास पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. गांव में विकास की सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा, ताकि गांव का विकास हो सके. ग्राम पंचायत का विकास करना ही उनका लक्ष्य है.
साथ ही रामपुर कारखाना के विधायक प्रतिनिधि डॉ. संजीव शुक्ल ने भी चंचल को सबसे कम उम्र के ग्राम प्रधान होने पर बधाई दी. उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिले के लिए यह खुशी की बात है कि इतने कम उम्र में चंचल ने यह ग्राम प्रधान पद की कमान संभाली है. युवा प्रधान मिलने से गांव में हर तरह से विकास संभव होने की उम्मीद है.