देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही. तरकुलवा थाना क्षेत्र में 13 लोग मुंबई से 17 मई को अपने गांव पहुंचे थे. जिन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद 22 मई को सभी का सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था, जिसमें से 6 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
वहीं, देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला और उसके दो बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. ये 19 मई को ट्रेन के जरिए मुंबई से गोरखपुर तक आए थे. तीनों गांव के स्कूल में क्वारंटीन किए गए थे. इसके अलावा मुंबई से लौटे सदर कोतवाली में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग
अधिकारियों ने कोरोना पाजिटिव मरीजों के गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. रकुलवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, सदर कोतवाली के खोराराम, बढ़या बुजुर्ग ,गौरीबाजार के बेलकुंडा, भालीचौरा, पथरदेवा के बजरिया, बरहज के देईडीहा गांव के तीन किलोमीटर तक के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. जनपद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 50 हो गई है. उधर, मुंबई से लौटे 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं.