चित्रकूट: धार्मिक नगरी चित्रकूट को उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को दो जनरथ एसी बसों की सौगात दी है. इन बसों का संचालन धार्मिक नगरी चित्रकूट से राजधानी लखनऊ के लिए प्रतिदिन होगा. इन बसों से लखनऊ जाने के लिए चित्रकूट समेत बांदा और फतेहपुर के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. बसों के संचालन का शुभारंभ प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया.
सस्ते दाम में अच्छा सफर
आध्यात्मिक नगरी चित्रकूट से चलने वाली एसी बसों से लखनऊ जाने के लिए चित्रकूट समेत बांदा और फतेहपुर के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. यह बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष बसों में से हैं. यात्रियों को कम दाम में आरामदायक सफर देने के लिए चित्रकूट से लखनऊ का किराया 487 रुपये तय किया गया है.
जनरथ बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
जनरथ बसों में पुशबैक आरामदायक सीटें हैं. बस में मनोरंजन के लिए एलईडी लगी हुई हैं. यात्रा के दौरान बस में यात्रियों को एक मिनरल वाटर की बोतल मिलेगी. बस परिचालक यात्रा प्रारंभ होने पर सभी यात्रियों का अभिवादन करेगा. बसों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था है. यह बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष बसों में से हैं.
चित्रकूट धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं, जिनके आने-जाने की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो एसी जनरथ बसों की सौगात दी है. इससे लोगों का आवागमन काफी सुगम हो सकेगा. यह बस रोज चित्रकूट से राजधानी लखनऊ जाएंगे और वहां से वापस चित्रकूट आएंगे.
चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय,पीडब्लूडी राज्यमंत्री