चित्रकूट: जिले में दौरे पर आए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने श्रम कल्याण परिषद की 15वीं मंडली समीक्षा बैठक की. पूर्व से संचालित पांच योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही दो योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया.
- गुरुवार को राज्यमंत्री श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला चित्रकूट दौरे पर आए.
- पंडित सुनील भराला श्रम विभाग की श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक करने पहुंचे.
- CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सपाइयों के बारे में भी बात की.
- सपाइयों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने की सबको आजादी है.
- भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबराए हुए हैं, जबकि नागरिकता संशोधन कानून देश के हित में है.
- इस नागरिकता संशोधन कानू को लेकर सभी को सहयोग करना चाहिए.
- पंडित सुनील भराला की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
उत्तर प्रदेश में 18वीं मंडली समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें श्रम कल्याण परिषद द्वारा जो योजनाएं संचालित जनपदों में की जा रही हैं, उनका अधिक से अधिक लाभ कैसे श्रमिकों को दिया जाए. उसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ दिलाएं.
- पण्डित सुनील भराला, अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद