चित्रकूट: जिले में मनचलों का विरोध करना एक युवती के घरवालों को महंगा पड़ गया. छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंचे युवती के परिजनों पर डायल 112 पुलिस के सामने ही युवक के परिजनों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे युवती के परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है.
मानिकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. पड़ोस का ही एक युवक और उसके दो साथी उसे परेशान कर रहे थे. युवकों की हरकतों से परेशान होकर वह अपनी बहन के ससुराल पत्रकारपुरम में रहने लगी. वहीं तीन दिन बाद पत्रकारपुरम पहुंचे एक युवक ने मोबाइल देकर युवती से बात करने का दबाव बनाया. युवती ने आरोप लगाया कि मोबाइल लेने से मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया.
वहीं शनिवार को पैन कार्ड बनवाने पहुंची युवती का मनचलों ने पीछा किया. जिस पर युवती ने अपने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी. जानकारी होने पर युवती के परिजन जब इसकी शिकायत युवक के घर लेकर पहुंचे तो युवक के परिजन गाली-गलौज करने लगे. युवती के घरवालों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिससे नाराज युवक के घरवालों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से युवती के परिजनों पर डायल 112 के सामने ही हमला बोल दिया.
हमले में युवती के परिजन बुरी तरह घायल हो गए. डायल 112 ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसकी तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है. छेड़छाड़ के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.