चित्रकूट: गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने चित्रकूट पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल विपक्ष पर जमकर बरसीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा का चाल-चरित्र और चेहरा किसी से छुपा नहीं है. 10 मार्च को सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा व अपना दल गठबंधन की सरकार ने हमेशा गरीब शोषित वंचित के हित का कार्य किया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवे चरण के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतादाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने चित्रकूट जनपद के मऊ कस्बे में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मानिकपुर विधानसभा से भाजपा गठबंधन के अपनादल प्रत्याशी अविनाश द्विवेदी के समर्थन वोट करने के लिए जनता से अपील की.
जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सपा का चाल-चरित्र और चेहरा किसी से छुपा नहीं है. 10 मार्च को सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. भाजपा व अपना दल गठबंधन की सरकार ने हमेशा गरीब, शोषित और वंचितों के हित में कार्य किया है. प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- छठे चरण में 35 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच, 27 फीसद दागी प्रत्याशी
वहीं इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रभु राम और निषादराज के चरित्र का वर्णन किया. निषाद समुदाय से रामराज्य की स्थापना के लिए गठबंधन के अपनादल प्रत्याशी को वोट देने के लिए की अपील की. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की संयुक्त जनसभा में भारी जनसैलाब मौजूद रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप