ETV Bharat / state

चित्रकूटः आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 झुलसे - आकाशीय बिजली से चित्रकूट में मौत

चित्रकूट जिले में मंगलवार को अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस गए और दो भैंसों की भी मौत हो गई.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:03 AM IST

चित्रकूटः आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है. जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों में बिजली गिरने से पालतू पशुओं समेत एक अधेड़ और एक युवा किसान की मौत हो गई. इस घटना से 4 दिन पूर्व ही जनपद में चार लोगों की जान आकाशीय बिजली के गिरने से हुई थी, जिसमें तीन बच्चे और एक युवक शामिल था.

वज्रपात से मौत.

मगंलावार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की की मौत हो गई. वहीं कुछ पशुओं की भी मरने की सूचना है. मानिकपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से ग्राम पंचायत गढचप्पा के मजरा जरका पुरवा निवासी विनीत कोल (22) पुत्र उचौहा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विनीत धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक बिना वर्षा के ही तेज कड़क के साथ बिजली गिरी और विनीत उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरा हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के इटावा में हुआ. यहां सुल्तान (50) पुत्र नजीर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुल्तान खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके अलावा बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. यहां पर अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई. वहीं खेत में काम कर रहे दो युवक और एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-चित्रकूट: आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत एक युवक की मौत

चार दिन पूर्व आकाशीय बिजली से ही राजापुर थाना क्षेत्र के दुबे के पुरवा में 3 मासूमों की मौत हो गई थी. वहीं मानिकपुर में भी एक 30 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी. जिले में आकाशीय बिजली का मामला लगातार सामने आ रहा है.

चित्रकूटः आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है. जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों में बिजली गिरने से पालतू पशुओं समेत एक अधेड़ और एक युवा किसान की मौत हो गई. इस घटना से 4 दिन पूर्व ही जनपद में चार लोगों की जान आकाशीय बिजली के गिरने से हुई थी, जिसमें तीन बच्चे और एक युवक शामिल था.

वज्रपात से मौत.

मगंलावार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की की मौत हो गई. वहीं कुछ पशुओं की भी मरने की सूचना है. मानिकपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से ग्राम पंचायत गढचप्पा के मजरा जरका पुरवा निवासी विनीत कोल (22) पुत्र उचौहा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विनीत धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक बिना वर्षा के ही तेज कड़क के साथ बिजली गिरी और विनीत उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरा हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के इटावा में हुआ. यहां सुल्तान (50) पुत्र नजीर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुल्तान खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके अलावा बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. यहां पर अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई. वहीं खेत में काम कर रहे दो युवक और एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-चित्रकूट: आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत एक युवक की मौत

चार दिन पूर्व आकाशीय बिजली से ही राजापुर थाना क्षेत्र के दुबे के पुरवा में 3 मासूमों की मौत हो गई थी. वहीं मानिकपुर में भी एक 30 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी. जिले में आकाशीय बिजली का मामला लगातार सामने आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.