ETV Bharat / state

ATM में कैश लोड करने वाले ही उड़ा ले गए 70 लाख, बैंकों में हड़कंप

चित्रकूट जिले की बैंकों के एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के कर्मचारी 70 लाख की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए. फरार कर्मचारियों की तलाश तेज हो गई है. कंपनी ने दोनों कर्मचारी प्रदीप पांडेय व विकास सिंह के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

chitrakoot news
एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी लाखों रुपये लेकर गायब.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 3:12 PM IST

चित्रकूट: जिले में बैंक एटीएम में कैश लोड करने वाले सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारी 70 लाख का कैश लेकर भाग गए. ऑडिट में कैश कम होने पर मामला प्रकाश में आया. दोनों कर्मचारी विकास और प्रदीप जिले के 10 एटीएम में कैश लोड करने का काम करते थे. सीएमएस कंपनी के अधिकारी जांच में जुटे हैं. 10 एटीएम की सात जांच में 70 लाख रुपये की रकम की कमी उजागर हुई है. मामला प्रकाश में आने से बैंकों में हड़कंप मचा हुआ है.

एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी लाखों रुपये लेकर गायब.

दरअसल, जिले की 10 एटीएम में सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारी विकास और प्रदीप कैश लोडिंग का काम करते थे, जो दीपावली के बाद से अचानक मोबाइल बंद कर गायब हो गए. एटीएम में कैश लोडिंग की डिमांड पर कंपनी के अधिकारियों ने ऑडिट निकाला तो बड़े घपले का खुलासा हुआ. सात एटीएम की जांच की गई, जिसमें 70 लाख रुपये का कैश कम मिला. इतनी बड़ी रकम शार्ट देखकर कम्पनी के अधिकारियों के कान खड़े हो गए.

दस एटीएम का कैश गायब होने की आशंका
चित्रकूट जिले की भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी समेत दस बैंकों के एटीएम में कैश डालने वाली सीएमएस कम्पनी के दो कर्मचारियों के कैश लेकर फरार होने का मामला उजागर हुआ है, जिसके बाद से जिले की सभी बैंको में हडकंप मचा हुआ है.

सेवा प्रदाता कम्पनी सीएमएस कानपुर ब्रांच के मैनेजर मनीष दीक्षित ने बताया कि अभी तक दस में से 7 एटीएम की जांच की गई है, जिसमें करीब 70 लाख की रकम की कमी उजागर हुई है. अभी तीन अन्य एटीएम की जांच जारी है. कर्वी कोतवाली में दोनों फरार कर्मचारियों विकास सिंह और प्रदीप के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करायी गई है. दोनों कर्मचारी कुल कितनी रकम लेकर फरार हुये हैं, ये सभी एटीएम की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

चित्रकूट: जिले में बैंक एटीएम में कैश लोड करने वाले सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारी 70 लाख का कैश लेकर भाग गए. ऑडिट में कैश कम होने पर मामला प्रकाश में आया. दोनों कर्मचारी विकास और प्रदीप जिले के 10 एटीएम में कैश लोड करने का काम करते थे. सीएमएस कंपनी के अधिकारी जांच में जुटे हैं. 10 एटीएम की सात जांच में 70 लाख रुपये की रकम की कमी उजागर हुई है. मामला प्रकाश में आने से बैंकों में हड़कंप मचा हुआ है.

एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी लाखों रुपये लेकर गायब.

दरअसल, जिले की 10 एटीएम में सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारी विकास और प्रदीप कैश लोडिंग का काम करते थे, जो दीपावली के बाद से अचानक मोबाइल बंद कर गायब हो गए. एटीएम में कैश लोडिंग की डिमांड पर कंपनी के अधिकारियों ने ऑडिट निकाला तो बड़े घपले का खुलासा हुआ. सात एटीएम की जांच की गई, जिसमें 70 लाख रुपये का कैश कम मिला. इतनी बड़ी रकम शार्ट देखकर कम्पनी के अधिकारियों के कान खड़े हो गए.

दस एटीएम का कैश गायब होने की आशंका
चित्रकूट जिले की भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी समेत दस बैंकों के एटीएम में कैश डालने वाली सीएमएस कम्पनी के दो कर्मचारियों के कैश लेकर फरार होने का मामला उजागर हुआ है, जिसके बाद से जिले की सभी बैंको में हडकंप मचा हुआ है.

सेवा प्रदाता कम्पनी सीएमएस कानपुर ब्रांच के मैनेजर मनीष दीक्षित ने बताया कि अभी तक दस में से 7 एटीएम की जांच की गई है, जिसमें करीब 70 लाख की रकम की कमी उजागर हुई है. अभी तीन अन्य एटीएम की जांच जारी है. कर्वी कोतवाली में दोनों फरार कर्मचारियों विकास सिंह और प्रदीप के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करायी गई है. दोनों कर्मचारी कुल कितनी रकम लेकर फरार हुये हैं, ये सभी एटीएम की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Last Updated : Nov 23, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.