ETV Bharat / state

अंधविश्वास ने ली अबोध बालक की जान, चाचा-चाची निकले हैवान - तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या

हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हों, लेकिन आज भी लोग तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की चपेट में आकर गुनाह का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट से सामने आया है, जहां एक चाचा-चाची ने गड़े धन को पाने के लिए अपने ही 9 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी.

Chitrakoot police_murder mystery  Chitrakoot latest news  etv bharat up news  Chitrakoot crime news  Chitrakoot police  अंधविश्वास ने ली अबोध बालक की जान  चाचा-चाची निकले हैवान  superstition took the life of innocent child  uncle and aunt turned out to be evil  तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास  तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या  पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल
Chitrakoot police_murder mystery Chitrakoot latest news etv bharat up news Chitrakoot crime news Chitrakoot police अंधविश्वास ने ली अबोध बालक की जान चाचा-चाची निकले हैवान superstition took the life of innocent child uncle and aunt turned out to be evil तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:18 PM IST

चित्रकूट: हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हों, लेकिन आज भी लोग तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की चपेट में आकर गुनाह का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट से सामने आया है, जहां एक चाचा-चाची ने गड़े धन को पाने के लिए अपने ही 9 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि उक्त घटना के प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच में जुटी चित्रकूट पुलिस ने आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला...

दरअसल, बीते 8 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले से नाबालिक लापता हुआ था. मामले की जांच में जुटी पुलिस की ओर से बताया गया कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को अनाज के डिब्बे में बंद कर दिया गया था. लेकिन जांच के दौरान संदेह होने पर चाचा-चाची से पूछताछ की गई और पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने सफल अनावरण कर दोनों आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले रामप्रयाग रैदास नाम के व्यक्ति ने बीते 8 फरवरी को कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर अपने 9 वर्षीय बच्चे कन्हैया के गुम होने की सूचना दी थी. जिसके बाद 4 दिनों तक लापता नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो 12 फरवरी को लापता नाबालिग के पड़ोसी चाचा के घर से दुर्गंध आने पर परिजनों ने खोजबीन की. जिसके बाद लापता नाबालिग कन्हैया का शव एक अनाज के डब्बे से बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

इसे भी पढ़ें - हल्दीराम कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की. हालांकि इस बीच आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह जाम व धरने देने शुरू किए. इस दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई. जिसके एक्शन के मूड में आई पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया है कि मृतक नाबालिक कन्हैया अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा भुल्लू वर्मा के यहां आता जाता था, जो भुल्लू और उसकी पत्नी उर्मिला को दीपावली के समय सपना आया था कि उसके घर में तीन हंडा धन गड़ा हुआ है. यदि उस स्थान पर वह पूजा-पाठ कर किसी नाबालिक की बलि देंगे तो उन्हें वो धन प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में धन के लालच में आरोपी दंपति ने अपने ही भतीजे कन्हैया के घर आने पर पहले उसका गला दबाया और फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.

लेकिन मृतक कन्हैया के लापता होने की सूचना पर जब पुलिस का मोहल्ले में दबाव बढ़ा तो आरोपी तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया नहीं कर पाए और उसके शव को एक अनाज के डब्बे में बंद कर रख दिए. जिससे पुलिस के गश्त के दबाव में उसका शव भी कहीं फेंक नहीं सके. जिसके कारण शव से दुर्गंध आने लगी थी. जिस पर पड़ोसियों ने आरोपी दंपति के घर पर खोजबीन की तो मौके से बच्चे का शव बरामद किया गया. इधर, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इस तरह तंत्र-मंत्र से धन मिलने की अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दें और कहीं भी इस तरीके की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चित्रकूट: हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हों, लेकिन आज भी लोग तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की चपेट में आकर गुनाह का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट से सामने आया है, जहां एक चाचा-चाची ने गड़े धन को पाने के लिए अपने ही 9 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि उक्त घटना के प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच में जुटी चित्रकूट पुलिस ने आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला...

दरअसल, बीते 8 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले से नाबालिक लापता हुआ था. मामले की जांच में जुटी पुलिस की ओर से बताया गया कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को अनाज के डिब्बे में बंद कर दिया गया था. लेकिन जांच के दौरान संदेह होने पर चाचा-चाची से पूछताछ की गई और पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने सफल अनावरण कर दोनों आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले रामप्रयाग रैदास नाम के व्यक्ति ने बीते 8 फरवरी को कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर अपने 9 वर्षीय बच्चे कन्हैया के गुम होने की सूचना दी थी. जिसके बाद 4 दिनों तक लापता नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो 12 फरवरी को लापता नाबालिग के पड़ोसी चाचा के घर से दुर्गंध आने पर परिजनों ने खोजबीन की. जिसके बाद लापता नाबालिग कन्हैया का शव एक अनाज के डब्बे से बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

इसे भी पढ़ें - हल्दीराम कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की. हालांकि इस बीच आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह जाम व धरने देने शुरू किए. इस दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई. जिसके एक्शन के मूड में आई पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया है कि मृतक नाबालिक कन्हैया अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा भुल्लू वर्मा के यहां आता जाता था, जो भुल्लू और उसकी पत्नी उर्मिला को दीपावली के समय सपना आया था कि उसके घर में तीन हंडा धन गड़ा हुआ है. यदि उस स्थान पर वह पूजा-पाठ कर किसी नाबालिक की बलि देंगे तो उन्हें वो धन प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में धन के लालच में आरोपी दंपति ने अपने ही भतीजे कन्हैया के घर आने पर पहले उसका गला दबाया और फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.

लेकिन मृतक कन्हैया के लापता होने की सूचना पर जब पुलिस का मोहल्ले में दबाव बढ़ा तो आरोपी तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया नहीं कर पाए और उसके शव को एक अनाज के डब्बे में बंद कर रख दिए. जिससे पुलिस के गश्त के दबाव में उसका शव भी कहीं फेंक नहीं सके. जिसके कारण शव से दुर्गंध आने लगी थी. जिस पर पड़ोसियों ने आरोपी दंपति के घर पर खोजबीन की तो मौके से बच्चे का शव बरामद किया गया. इधर, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इस तरह तंत्र-मंत्र से धन मिलने की अफवाहों पर कोई भी ध्यान न दें और कहीं भी इस तरीके की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.