चित्रकूट: घटना पहाड़ी थाना अंतर्गत पिलखनी गांव के घाट की है. यहां बालू खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन आरक्षी घायल हो गए. टीम के अनुसार देर रात दर्जनों बैल गाड़ियों से घाट से बालू भरी जा रही थी. इसे रोकने पर पुलिस टीम पर हमला किया गया था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदाकिनी नदी में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. थाना पहाड़ी पुलिस ने दबिश दी तो बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. तीन पुलिसकर्मियों दीपक, पंकज और नरेंद्र को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हमला करने वाले बालू माफिया की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.