चित्रकूट : जिला कारागार रगौली में हत्या के आरोप में पांच साल से बंद कैदी की आकस्मिक मौत हो गयी. वहीं कैदी के परिजनों ने बताया कि उसके पिता की तबीयत के संबंध में जेल प्रशासन ने पूर्व में कोई भी सूचना नहीं दी थी. आज जब उनकी मौत हो गयी तब उनको सूचना दी गई. फिलहाल मृतक कैदी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
दरअसल, चित्रकूट जिला कारागार रगौली में हत्या के जुर्म की सजा काट रहे कैदी अनीश खां निवासी महराजपुर, थाना बरगढ़ की जिला अस्पताल में मौत हो गयी. कैदी को सीने में दर्द के चलते जिला अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे मोहम्मद रहीश ने जेल प्रशासन पर समय से सूचना न देने का आरोप लगाया है.
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता अनीश खां हत्या के जुर्म में पांच साल से जेल में बंद थे और उनका केस कोर्ट में विचाराधीन था. जेल प्रशासन की तरफ से उनकी तबीयत खराब होने की सूचना नहीं दी गयी. आज बताया गया कि सीने में दर्द होने की सूचना मिली थी और कहा गया था कि जिला अस्पताल में भर्ती हैं. जब वह जिला अस्पताल पहुंचे तो उसके पिता अनीश खान की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद पिता का शव उनको सौंप दिया गया है. गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.