चित्रकूट: जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिया कला गांव में जमीनी विवाद के चलते गर्भवती महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतका के पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवाद के संबंध में कई बार थाना रैपुरा में शिकायत की गई,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मृतका के पति ने बताया कि मेरे चचेरे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मेरी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिया कला गांव में जमीनी विवाद के चलते सोते समय गर्भवती महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक महिला के पति रामराज ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके भाई से सोना चांदी और जमीनी विवाद कई महीनों से चल रहा था, जिसकी शिकायत उसने कई बार रैपुरा थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की, जिससे बीती रात उसके चचेरे भाई संतोष और उसकी पत्नी ने मिलकर उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिससे उसकी पत्नी के पेट में रहे बच्चे की भी मौत हो गई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.