चित्रकूटः चित्रकूट पहुंची नोडल अधिकारी पूनम श्रीवास्तव ने मऊ और मानिकपुर के किसानों से संवाद स्थापित कर कृषि कानून और कानून व्यवस्था की जानकारी दी. जिसमें दोनों तहसीलों के राजस्व और पुलिस के अधिकारियों के साथ किसानों से बैठक कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के बारे में जानकारी ली. बता दें कि चित्रकूट जिले में पूनम श्रीवास्तव को पुलिस विभाग की नोडल अधिकारी बनाया गया है.
साथ ही अधिकारियों को समय-समय से समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया है और एमएसपी कानून के बारे में लोगों को सही जानकारी देने की बात भी कही. जिसमें लोगों को कोई भ्रमित न कर सके. वहीं जिले के नोडल अधिकारी पूनम श्रीवास्तव का कहना है कि उनकों शासन स्तर पर इस जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है. लोकल स्तर पर राजस्व और पुलिस अधिकारी और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे और वह कितने बेहतर ढंग से आम लोगों से संवाद स्थापित करते हैं. इसकी आज जानकारी अधिकारियों से ली गई.
साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोकल स्तर पर लोगों की समस्याओं का समय से समाधान करें और लोगों से संवाद स्थापित करें. कानून के बारे में जानकारी दें, जिससे कृषि कानून को लेकर लोगों को कोई भ्रमित न कर सके.