ETV Bharat / state

चित्रकूट: पुलिस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी डाकू ढेर - चित्रकूट समाचार

सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. मारे गये डाकू यूपी और मध्य प्रदेश में करीब 90 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डाकू ढेर.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 2:19 AM IST

चित्रकूट: सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. बबली कोल और लवलेश कोल के ऊपर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरोह अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में 90 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डाकू ढेर.
क्या है पूरा मामला-
  • रविवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने डाकू बबली कोल और लवलेश कोल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया.
  • डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • मारे गये डाकू उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके थे.
  • मध्य प्रदेश और यूपी के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने डाकू के खात्मे के बाद खुशी का इजहार किया है.

जानिए कैसे बना डाकू-

  • पांचवी तक पढ़े डाकू बबली ने धीरे-धीरे डकैतों के साथ जान पहचान शुरू की.
  • डाकू बबली गैंग में रोजमर्रा की चीजे पहुंचाने लगा.
  • डाकू ददुआ की खात्मे के बाद वह ददुआ गिरोह के बचे साथी बलखड़िया गिरोह में शामिल हो गया.
  • जल्द ही डाकू बबली कोल ने10-12 लड़कों को लेकर अपनी गैंग तैयार की.

लगभग 12 साल से यूपी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में डाकू बबली कोल का गिरोह सक्रिय था. दोनों डाकू यूपी और मध्य प्रदेश की वांटेड लिस्ट में शामिल थे. रविवार की शाम को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों डाकुओं को मार गिराया है.
-रियाज इकबाल, पुलिस अधीक्षक

चित्रकूट: सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. बबली कोल और लवलेश कोल के ऊपर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरोह अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में 90 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डाकू ढेर.
क्या है पूरा मामला-
  • रविवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने डाकू बबली कोल और लवलेश कोल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया.
  • डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • मारे गये डाकू उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके थे.
  • मध्य प्रदेश और यूपी के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने डाकू के खात्मे के बाद खुशी का इजहार किया है.

जानिए कैसे बना डाकू-

  • पांचवी तक पढ़े डाकू बबली ने धीरे-धीरे डकैतों के साथ जान पहचान शुरू की.
  • डाकू बबली गैंग में रोजमर्रा की चीजे पहुंचाने लगा.
  • डाकू ददुआ की खात्मे के बाद वह ददुआ गिरोह के बचे साथी बलखड़िया गिरोह में शामिल हो गया.
  • जल्द ही डाकू बबली कोल ने10-12 लड़कों को लेकर अपनी गैंग तैयार की.

लगभग 12 साल से यूपी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में डाकू बबली कोल का गिरोह सक्रिय था. दोनों डाकू यूपी और मध्य प्रदेश की वांटेड लिस्ट में शामिल थे. रविवार की शाम को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों डाकुओं को मार गिराया है.
-रियाज इकबाल, पुलिस अधीक्षक

Intro:सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवली पूर्व मध्य प्रदेश पुलिस में मुठभेड़ के दौरान लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराने का दावा किया है बबली पूर्ण और लवली पुल के ऊपर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के लगभग 800000 का इनाम घोषित था गिरोह अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा वती इलाकों में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं


Body: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके 8 लाख के इनामी डाकू बबली कोल समेत उसके साथी लवलेश कोल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराने का दावा किया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने दस्यु के खात्मे के बाद खुशी का इजहार किया है। दस्यु सरगना बबली से डाकू बबली तक का सफर बहुत ही कष्टदायक रहा है। बबली कोल की मां का देहांत के बाद पांचवी तक पढ़े डाकू बबली ने धीरे-धीरे अपने पैर गांव में आने वाले डकैतों के साथ जमाने शुरू कर दिए और गैंग में रोजमर्रा की चीजें पहुंचाने लगा ।डाकू ददुआ की खात्मे के बाद वह ददुआ गिरोह के बचे साथी बलखड़िया गिरोह में शामिल हो गया, और जल्द ही उसका दिल जीत खुद 10 से 12 लड़कों को लेकर अपनी गैंग तैयार की और बन गया डाकू सरगना डाकू बबली कोल।उसने अब तक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में 100 घटनाओं को अंजाम दिया। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस डकैतो के खात्मे के लिए नए-नए तरीका आजमाती रही ।आखिर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दस्यु सरगना का अंत रविवार की शाम को मुठभेड़ के दौरान हो गया।
सतना के पुलिस अधीक्षक से मीडिया के रूबरू होने पर कई सवाल मुठभेड़ के लिए उठे
-आखिर मुठभेड़ बाद इतनी गोली लगने के बावजूद यह गिरोह आखिर कितना दूर गया जो पुलिस को लगभग 14 से 15 घंटे इनके मृत शरीर को ढूंढने में लगे
-डाकू बबली कोल और लवलेश को अपनी पसंदीदा बंदूक सेमी ऑटोमेटिक हमेशा अपने पास रखे थे मुठभेड़ के दौरान उन्होंने आखिर क्यों नहीं अपनी उन बंदूकों का प्रयोग किया जबकि पुलिस ने यह दावा किया है कि उन असलहों को उनके साथी लेकर अपने कब्जे में लेकर फरार हो चुके हैं
- 24 घंटे के अंदर ही क्यों इतना जल्दी उनके शरीर में सड़न पैदा हो गई जोकि 48 घंटे के बाद कोई शरीर इतना सडान पैदा होता है और बदबू आती है
- मध्य प्रदेश पुलिस ने मीडिया को आखरी समय तक भी मृत शरीरों से दूर क्यों रखा शव विच्छेदन करने आए डॉक्टर से जब शरीर मे लगी गोलियों की गिनती की बात कि गई तो उन्होंने कोई भी सवाल का जवाब सीधे-सीधे न देकर पुलिस से बात करने की बातें
की
बाइट-तरुण त्रिपाठी(शव विच्छेदन का डॉक्टर)
बाइट-रियाज इकबाल(पुलिसअधीक्षक सतना मध्य्प्रदेश)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.