चित्रकूट: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी को मारकर शव बांध में फेंकने गया था और उस वक्त नाव पलटने से वह स्वयं डूब गया. वहीं उसके साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली. डूबने वाले शख्स की पहचान भरत दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में हुई है. भरत दिवाकर सपा नेता बताया जा रहा है. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के बांध का है. 14 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. वहीं गोताखोरों की मदद से शव और लापता की खोज की जा रही है.
जानें पूरी घटना
मामला चित्रकूट पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता भरत दिवाकर और उसकी पत्नी के गायब होने का है. 14 घंटे के बाद भी दोनों का पता नहीं चल रहा था. बांध पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की पूछताछ में बांध कर्मचारी ने घटना का खुलासा किया.
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव को फेंकने लाया था. पत्नी का शव फेंकते समय नाव पलटने से बांध में सपा नेता भरत दिवाकर भी डूब गया. बंधाकर्मी और भरत दिवाकर मिलकर शव को बांध में फेंकने गए थे. नाव पलटने के कारण बंधाकर्मी जान बचाकर भाग गया और सपा नेता डूब गया. पुलिस शवों को सुबह से गोताखोरों की मदद से ढूंढ़वाने में जुटी है.