ETV Bharat / state

चित्रकूट: पत्नी को मारकर बांध में फेंकने गए युवक की नाव पलटी, लापता की तलाश जारी - चित्रकूट ताजा समाचार

यूपी के चित्रकूट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी को मारकर शव बांध में फेंकने गया था और उस वक्त नाव पलटने से वह स्वयं डूब गया. वहीं उसके साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली.

etv bharat
लापता की तलाश जारी.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:44 PM IST

चित्रकूट: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी को मारकर शव बांध में फेंकने गया था और उस वक्त नाव पलटने से वह स्वयं डूब गया. वहीं उसके साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली. डूबने वाले शख्स की पहचान भरत दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में हुई है. भरत दिवाकर सपा नेता बताया जा रहा है. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के बांध का है. 14 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. वहीं गोताखोरों की मदद से शव और लापता की खोज की जा रही है.

लापता की तलाश जारी.

जानें पूरी घटना
मामला चित्रकूट पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता भरत दिवाकर और उसकी पत्नी के गायब होने का है. 14 घंटे के बाद भी दोनों का पता नहीं चल रहा था. बांध पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की पूछताछ में बांध कर्मचारी ने घटना का खुलासा किया.

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव को फेंकने लाया था. पत्नी का शव फेंकते समय नाव पलटने से बांध में सपा नेता भरत दिवाकर भी डूब गया. बंधाकर्मी और भरत दिवाकर मिलकर शव को बांध में फेंकने गए थे. नाव पलटने के कारण बंधाकर्मी जान बचाकर भाग गया और सपा नेता डूब गया. पुलिस शवों को सुबह से गोताखोरों की मदद से ढूंढ़वाने में जुटी है.

चित्रकूट: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी को मारकर शव बांध में फेंकने गया था और उस वक्त नाव पलटने से वह स्वयं डूब गया. वहीं उसके साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली. डूबने वाले शख्स की पहचान भरत दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में हुई है. भरत दिवाकर सपा नेता बताया जा रहा है. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के बांध का है. 14 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. वहीं गोताखोरों की मदद से शव और लापता की खोज की जा रही है.

लापता की तलाश जारी.

जानें पूरी घटना
मामला चित्रकूट पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता भरत दिवाकर और उसकी पत्नी के गायब होने का है. 14 घंटे के बाद भी दोनों का पता नहीं चल रहा था. बांध पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की पूछताछ में बांध कर्मचारी ने घटना का खुलासा किया.

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव को फेंकने लाया था. पत्नी का शव फेंकते समय नाव पलटने से बांध में सपा नेता भरत दिवाकर भी डूब गया. बंधाकर्मी और भरत दिवाकर मिलकर शव को बांध में फेंकने गए थे. नाव पलटने के कारण बंधाकर्मी जान बचाकर भाग गया और सपा नेता डूब गया. पुलिस शवों को सुबह से गोताखोरों की मदद से ढूंढ़वाने में जुटी है.

Intro:चित्रकूट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।जहां पति अपने पत्नी को मार कर शव बांध में फेकते वक्त नाव पलटने से वह स्वयं डूब गया। वहीं उसके साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली। डूबने वाले शख्स की पहचान भरत दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में हुई है। वही भरत दिवाकर सपा नेता बताया जा रहा है। 14 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। वहीं गोताखोरों की मदद से दोनों शवों की खोज की जा रही है।Body:चित्रकूट पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता भरत दिवाकर और उसकी पत्नी के गायब होने का मामला,14घंटे के बाद भी दोनों के शवों का नही लगा पता,सपा नेता के बंधे के कर्मचारी ने पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा सपा नेता को बंधे में फेकने की दी थी। सूचना,पुलिस के पूछताछ में बंधा कर्मचारी ने घटना का किया खुलासा,सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव को फेकने लाया था। बंधा,पत्नी का शव फेंकते समय नाव पलटने से बंधे में सपा नेता भरत दिवाकर भी डूबा,बंधा कर्मी और भरत दिवाकर अपने पत्नी का शव बन्धे में गया था फेकने,नाव पलटने के बाद जान बचाकर भागा बंधा कर्मी फिर पुलिस को दी सूचना,पुलिस शवों को सुबह से गोताखोरों की मदत से ढूंढ़वाने में जुटी,भरतकूप थाना क्षेत्र के बरूआ बांध का मामला ।

बाइट-बलवन्त चौधरी(अपर एस पी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.