चित्रकूट: 70 के दशक से डकैतों का उत्पीड़न झेल रहा चित्रकूट का पाठा पुलिस के अनुसार अब डकैत मुक्त हो गया है. इनमें गया बाबा के आत्मसमर्पण से लेकर डाकू ददुआ, ठोकिया ,घनश्याम केवट, बलखड़िया के खात्मे के बाद पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश पुलिस ने डाकू बबली को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया.उत्तर प्रदेश पुलिस को डाकू बबली कोल के मेंबरों की धरपकड़ में एक और बड़ी कामयाबी मिली है.
पुलिस मुठभेड़ में नहीं, गैंगवार में बबली की हुई थी मौत-
चित्रकूट पुलिस ने एक लाख के इनामी डकैत को असलहों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं मध्य प्रदेश पुलिस की मुठभेड़ के दौरान डकैत बबली कोल और लवलेश को मार गिराने की बात से गिरफ्तार डकैत संजय कोल ने साफ इनकार किया है. डकैत संजय के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में नहीं बल्कि आपसी गैंगवार में डाकू बबली और लवलेश की मौत हुई थी. डकैत संजय कौल ने बताया कि बबली कोल को मैंने और सोहन ने मिलकर मारा है. एमपी पुलिस ने नहीं मारा.
ऐसे गिरफ्तार हुआ डकैत संजय कोल
चित्रकूट पुलिस ने एक लाख का इनामी डकैत संजय कोल को नाटकीय ढंग से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. डाकू बबली कोल गैंग का सक्रिय सदस्य इनामी डकैत संजय कोल था. जिसके पास से एक डबल बैरल बंदूक और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही फिरौती के ₹11हजार रुपये भी इस डकैत के पास से बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
दस्यु संजय कौल मुठभेड़ के बाद जंगल में छिपा था. एंटी डकैती टीम ने मारकुंडी थाना क्षेत्र के गुरसराय के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सोशल मीडिया का शौकीन डकैत संजय कोल को चित्रकूट पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
-मनोज कुमार झा,पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट
डकैत संजय कौल ने बताया कि बबली कोल को मैंने और सोहन ने मिलकर मारा है.एमपी पुलिस ने नहीं मारा है.
-संजय कोल, डकैत