चित्रकूटः उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के खुटहा मोड़ के पास से चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 56 किलो 6 सौ ग्राम सूखा गांजा और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शिवरामपुर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खुटहा मोड़ के पास से एक कार में 56 लाख 60 हजार कीमत का 56 किलो 6 सौ ग्राम गांजा और अवैध शस्त्र बरामद किया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्त सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें- अब अलीगढ़ में होगी धर्म संसद, आयोजक बोले- मकसद जिहाद और शत्रु बोध कराना
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त लंबे समय से गांजा तस्करी के कारोबार से जुड़े हुए थे. पुलिस ने अभियुक्तों शिवकुमार यादव निवासी मानपुर थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र, सुरेश कुमार निवासी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र, अजीमुलहक अंजारी निवासी ग्राम पड़री थाना रायपुर जनपद सोनभद्र, प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल निवासी ग्राम पिण्डारण थाना मरका जनपद बांदा के पास से 56 किलो 6 सौ ग्राम अवैध गांजा, 56 लाख 60 हजार रुपये, कार, 1 तमंचा और 4 कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश कुमार मौर्या, आरक्षी मंगल सविता, आरक्षी रणवीर,आरक्षी उमेश कुमार शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप