चित्रकूट: धर्मनगरी में बीते गुरुवार को दो नाबालिगों की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया.
क्या है मामला
गुरुवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के बजहा पुरवा गांव में 2 नाबालिगों की हत्या कर दी गई थी. दोनों नाबालिग गुरुवार की शाम अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर जा रहे थे. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने एक 4 वर्षीय बालक और 13 वर्षीय किशोरी को धारदार हथियार से घायल करके फेंक दिया. ग्रामीणों को बालक घायल स्थिति में मिला था, वहीं किशोरी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था. अगले दिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद किशोरी और बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
शनिवार को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश पिछले तीन माह से किशोरी के पीछे पड़ा था. राकेश वारदात वाली शाम किशोरी से बात करने के लिए गया तो उसने राकेश को थप्पड़ जड़ दिया. तभी क्रोधित होकर राकेश ने कुल्हाड़ी से किशोरी के गर्दन पर वार कर दिया. मौके पर ही किशोरी की मृत्यु हो गई. 4 वर्षीय किशोरी का भांजा शोर मचाने लगा तो राकेश ने उसकी भी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : डबल मर्डर केस: SDM ने पीड़ित पक्ष को दी 2.5 लाख की आर्थिक मदद
हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद मृतका के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले चिल्लू के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. इसी दौरान विवेचना में गांव के राकेश का नाम प्रकाश में आया. कड़ी पूछताछ के बाद राकेश ने मामले का खुलासा किया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.